भारत

World Cup 2023 : अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलेगे ये 6 खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल तीन भारतीय नाम

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगाहें टिकी रहने वाली हैं वहीं कुछ प्लेयर्स ऐसे भी हैं जो अपने करियर का शायद आखिरी वर्ल्ड कप खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

World Cup 2023 : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इन  दिग्गजों  खिलाड़ी का होगा आखिरी वर्ल्ड कप, देखें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल


आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगाहें टिकी रहने वाली हैं वहीं कुछ प्लेयर्स ऐसे भी हैं जो अपने करियर का शायद आखिरी वर्ल्ड कप खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

आखिरी वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी –

अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलने उतरने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी नाम है और एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का, और एक -एक खिलाड़ी  बांग्लादेश और इंग्लैंड का हो सकता है।  इस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी का भी नाम शामिल हैं। इन सभी  दिग्गजों  खिलाड़ियों का ये आखिरी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 होने का बस एक ही वजह हो सकती है,और वो है इन सभी खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र का होना।

रोहित शर्मा –

इस वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने जा रहे है। कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है। इस हिटमैन की उम्र भी 36 साल हो चुकी है यानी अगले वर्ल्ड कप तक हिटमैन की उम्र 40 की हो जाएगी, ऐसे में रोहित का अगला विश्व कप खेलना बेहद मुश्किल हो सकता है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

रविचंद्रन अश्विन –

रविचंद्रन अश्विन ने इशारों-इशारों में पहले ही साफ कर दिया है कि यह उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप होगा। विश्व कप 2023 के तुरंत बाद अश्विन 50 ओवर के फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर  सकते है। अश्विन को पहले भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद ऑफ स्पिनर के लिए वर्ल्ड कप के मैच मे खेल सकते है।

 

विराट कोहली –

विराट कोहली की फिटनेस के मामले में तो बेमिसाल है और इस बात में कोई शक नहीं किया जा सकता है। हालांकि विराट कोहली की उम्र 34 साल हो चुकी है और अगले विश्व कप तक विराट 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में किंग कोहली का भी अगला वर्ल्ड कप खेलना थोड़ा मुश्किल ही लग रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

Read more: Reliance Jio Offer’s On iPhone 15: iPhone 15 खरीदने पर Jio दे रहा ये शानदार ऑफर, जानें क्या होंगे फायदे

डेविड वॉर्नर –

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी वर्ल्ड कप 2023 के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट को अलविदा कहने की तैयारी में है। डेविड वॉर्नर के संन्यास को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे में इस विश्व कप में कंगारू ओपनर बल्ले से अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

शाकिब अल हसन –

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश की कप्तानी करने जा रहे शाकिब अल हसन के लिए भी यह आखिरी विश्व कप का मुकाबला हो सकता है। शाकिब की उम्र 36 साल हो चली है ऐसे में उनका अगला वर्ल्ड कप खेलना लगभग नामुमकिन ही नजर आ रहा है। शाकिब ने खुद हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के बाद रिटायरमेंट लेने की ओर इशारा भी किया है।

 

बेन स्टोक्स –

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में संन्यास के बाद वापसी की है। स्टोक्स ने पिछले साल वनडे फॉर्मेट से संन्यास लिया था। बेन स्टोक्स भी 36 साल के है,और आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद भी संन्यास ले सकते है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ben Stokes (@stokesy)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button