भारत

महाड़ पुल हादसा : 8वें दिन मिला लापता बसों का डूबा मलवा

महाराष्ट्र के मुंबई-गोवा हाईवे पर बना महाड़ पुल ढह जाने के आठ दिन बाद जाकर पानी में बह गई दो बसों का मलवा बरामद हुआ है। एडिशनल एसपी संजय पाटिल ने इस बात की पुष्टि कर जानकारी दी।

महाराष्ट्र के महाड़ में एडिशनल एसपी संजय पाटिल ने बताया, “पिछले आठ दिनों से नदी में गिरी बसों को खोजने का काम जारी था। नेवी टीम ने आखिरकार बसों का मलबा ढूंढ निकाला है।”

mahad

महाड़ पुल

नौसेना के गोताखोरों ने सावित्री नदी में महाड़ पुल ढहने के स्थान से 200 मीटर दूर बस के अवशेषों को ढूंढ निकाला और मलवा बाहर निकाला। अब-तक नदी से 26 शव निकाले जा चुके हैं।

गौरतलब है कि 2 अगस्त को इस हाइवे पर बने महाड़ पुल के ढह जाने से दो बसे और उसमें बैठे यात्री लापता थे। इस हादसे के बाद जांच में जुटी टीमों ने आठवें दिन बसों के अवशेषों को ढुंढ निकाला।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button