भारत

West Bengal: हावड़ा में महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया,मणिपूर के जैसे हावड़ा में भी हैवानियत की शिकार महिला

पश्चिम बंगाल में भी मणिपुर जैसी एक शर्मनाक घटना सामने आया है।8 जुलाई को घटी थी घटना

West Bengal: 8 जुलाई को घटी है घटना,अपर्णा सेन ने चुनावी हिंसा पर ममता सरकार पर निशाना साधा

पश्चिम बंगाल में भी मणिपुर जैसी एक शर्मनाक घटना सामने आया है। आई है। यह घटना बीते आठ जुलाई की है।जिस दिन राज्य में पंचायत चुनाव का मतदान हुआ था।एक ग्राम पंचायत की महिला प्रत्याशी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।यह घटना हावड़ा जिले के पांचला इलाके की है।महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे तृणमूल के लगभग 40-50 उपद्रवियों ने मारा-पीटा था।।और मुझे मतदान केंद्र से बाहर फेंक दिया गया।  महिला ने आगे कहा कि उन लोगों ने मेरे कपड़े फाड़ने की कोशिश की और मुझे निर्वस्त्र होने पर मजबूर किया। सबके सामने मेरे साथ छेड़छाड़ की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by oneworldnewsbangla (@oneworldnewsbangla)

पांचला थाने में मामला दर्ज –

महिला प्रत्याशी ने पांचला थाने  मामले को दर्ज करा दिया है।इस अपराध में तृणमूल प्रत्याशी हेमंत राय, नूर आलम, अल्फी एसके, रणबीर पांजा संजू, सुकमल पांजा समेत कई लोगों के नाम हैं।पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान भारी हिंसा हुई थी, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। चुनाव के दौरान  मतपत्रों की लूट और धांधली के मामले भी थे। मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, मालदा, दक्षिण 24 परगना, उत्तर दिनाजपुर और नदिया जैसे कई जिलों से बूथ कैप्चरिंग, मतपेटियों को नुकसान पहुंचाने और पीठासीन अधिकारियों पर हमले का भी मामला शामिल है।

Read more: Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो वायरल, सरकार ने जारी किया आदेश

फिल्म निर्माता अपर्णा सेन कहा –

फिल्म निर्माता अपर्णा सेन ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर  बोला है।अपर्णा सेन कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसकी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती हैं। मुख्यमंत्री को बांग्ला में लिखे खुले पत्र को पढ़ते हुए फिल्म निर्माता ने कहा, राज्य सरकार और आप इस अराजकता के लिए जिम्मेदार हैं। राज्य चुनाव आयोग और केंद्रीय बलों को स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर निर्भर रहना पड़ता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button