भारत

PM Modi Brics Summit: 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, भारत जल्द पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ब्रिक्स की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इस सगंठन ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और लोगों के जीवन में साकारात्मक बदलाव लाते हुए उसे बेहतर बना रहा है।

PM Modi Brics Summit: पीएम मोदी ने दिए सुझाव- स्‍पेस और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग…

PM Modi Brics Summit: प्रधानमंत्री मोदी ने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के खुले पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘ब्रिक्स को भविष्य के लिए तैयार संगठन बनाने के लिए, हमें अपने संबंधित समाजों को भी भविष्य के लिए तैयार करना होगा और प्रौद्योगिकी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’ प्रधानमंत्री मोदी ने यहां कहा, ‘लगभग दो दशकों में, ब्रिक्स ने एक लंबी और शानदार यात्रा की है।

भारत जल्द ही पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा

मोदी ने यहां ब्रिक्स ‘बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग’ को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जल्द ही पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा। उन्होंने कहा कि भारत के पास दुनिया की तीसरी बड़ी स्टार्टअप पारिस्थितिकी है और यहां पर 100 से भी अधिक यूनिकॉर्न मौजूद हैं। एक अरब डॉलर से अधिक राजस्व वाले स्टार्टअप यूनिकॉर्न की श्रेणी में आते हैं।

पीएम मोदी ने दिए सुझाव- स्‍पेस और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग

पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्‍स एजेंडा को नई दिशा देने के लिए भारत ने रेलवे रिसर्च नेटवर्क, एमएसएमई के बीच करीबी सहयोग, ऑनलाइन ब्रिक्‍स डाटाबेस, स्‍टार्टअप फोरम जैसे विचार रखे थे ओर उम्‍मीद है कि इन विषयों पर उल्‍लेखनीय प्रगति हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे करीबी सहयोग और व्‍यापक बनाने के लिए मैं कुछ सुझाव सामने रखना चाहूंगा। पहले है- स्‍पेस के क्षेत्र में सहयोग। हम ब्रिक्‍स सैटेलाइट कॉन्‍स्‍टेलेशन पर पहले से काम कर रहे हैं।

Read more: Chandrayaan-3 Mission Successful: चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत, पीएम मोदी ने दी बधाई

डिजिटल लेनदेन विशेष जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत विश्व का ग्रोथ इंजन होगा। ये इसलिए है क्योंकि भारत ने आपदा और कठिन समय को आर्थिक सुधारों के अवसर में बदल दिया। पिछले कुछ वर्षों में हमने मिशन मोड में जो सुधार किए हैं उनसे भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस  में लगातार बढ़ोतरी हुई है। हमने सार्वजनिक सेवा वितरण और सुशासन पर ध्यान केंद्रित किया है। आज भारत में UPI का उपयोग सभी स्तरों पर किया जाता है। आज दुनिया के सभी देशों में भारत सबसे ज्यादा डिजिटल लेनदेन वाला देश है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button