भारत

Vrindavan incident : बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा, पुरानी बिल्डिंग के ढ़हने से मौके पर पांच लोगों की मौत

बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया है। पांच लोगों की मौत हो गई है और चार लोग घायल है।

Vrindavan incident : बांके बिहारी मंदिर के पास था भक्तिमय माहौल, अचानक सिर पर गिरने लगीं ईंट-पत्थर


मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास पुरानी बिल्डिंग ढह गई। हादसे में पांच की मौत हो गई। हादसे में सबसे दर्दनाक बात यह रही कि इसमें दो बेटियों के सामने उनकी माताओं की मौत हो गई। दोनों बेटियों का इलाज चल रहा है।

श्री बांके बिहारी मंदिर के पास हादसा –

श्री बांके बिहारी मंदिर से महज 200 मीटर दूर निकासी मार्ग पर स्थित विष्णु बाग वाला का मकान बहुत पुराना है। हादसे का शिकार सभी लोग श्री बांके बिहारी के दर्शन के कर मंदिर से महज 10 मिनट पहले ही बाहर निकले थे और दुष्यंत मोहल्ले के निकासी मार्ग से वापस लौट रहे थे। यूपी के मथुरा जिले के वृंदावन में एक जर्जर मकान के ढहने से उसके मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार घायल हैं। दो घायल वृंदावन के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती हैं। एक मथुरा के सिटी अस्पताल में हैं और एक आगरा रेफर कर दिया है।

Read More: Ayodhya Ram mandir: राम मंदिर के पहले तल का कार्य पूरा, दूसरे तल का कार्य हुआ शुरू

हादसे में शिकार लोग –

हादसे में शिकार लोगों में 50 वर्षीय गीता कश्यप पत्नी एसएन कश्यप निवासी जरौली फेस-2, कानपुर, अरविंद कुमार यादव 35 पुत्र बम्बुराहिया कालोनी, कानपुर नगर, रश्मि गुप्ता 40 पत्नी जितेंद्र गुप्ता जरौली फेस-2, कानपुर नगर, अंजू मुगई 50 पत्नी संदीप निवासी कृष्णा अपार्टमेंट, ओमेक्स, वृंदावन, चंदन राय 30 पुत्र हरेंद्र राय निवासी भगवानपुर, देवरिया की मकान के मलबे के नीचे दब गई, इनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट – 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है ”शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के निशुल्क उपचार की भी घोषणा की है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button