shocking! ट्रेन काट चोर उड़ा ले गए आरबीआई के पांच करोड़ रुपए
तमिलनाडू में चलती ट्रेन से चोरों ने पैसे उडा लिए है। इस चोरी की घटना को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया है। तमिलनाडू के सलेम से चेन्नई जारी ट्रेन को काटकर चोरों से पैसे चोरी किए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 340 करोड़ रुएए की फटी पुरानी नोट थे। जिसमें से 5 करोड़ चोरी हो गए है।
अधिकारियों से बताया कि जब ट्रेन चेन्नई पहुंची तो पाया गया कि 226 पेटियों में से पांच के साथ छेड़छाड़ हुई है। इन पांच पेटियों में से 5 करोड़ रुपए चोरी हुए है।
इस तरह ट्रेन काटकर चोर ले गए पांच करोड़ रुपए
पुलिस को शक है कि चोर ट्रेन के अंदर ऊपर से आया होगा। पुलिस को संदेह इसलिए क्योंकि सलेम-वृद्धाचलम खंड पर ट्रेन बिजली से नहीं ब्लकि डीजल इंजन द्वारा चलती है इसी के मध्य चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस इस चोरी की गहनता से जांच कर रही है क्योंकि पुलिस सिक्योरिटी होने के बाद भी इस तरह की घटना को अंजाम देना थोड़ा मुश्किल है।