भारत

पहले एहसान जाफरी ने गोली चलाई थी- जिसके कारण दंगा भड़का-कोर्ट

गुलबर्ग सोसाइटी कांड में शुक्रवार को आए फैसले में 24 लोगों को दोषी पाया गया था। फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा था कि पहले एहसान जाफरी ने लोगों पर गोली चलाई थी। जिसके बाद भीड़ में शामिल लोग भड़क गए। जिसके कारण भड़की भीड़ ने सोसाइटी पर हमला कर दिया।।

अहमादाबाद के एसआईटी कोर्ट के जज देसाई ने कहा कि ट्रायल के दौरान पेश किए गए सबूतों से साबित हो जाता है कि एहसान जाफरी ने गुलबर्ग सोसाइटी की कई जगहों पर गोलियां चलाई थी।

ehsan-jafri

एहसान जाफरी

जिसके कारण भीड़ ने सोसाइटी पर पथराव कर और वहां खड़ी गाड़ियों को आग लगा दी। जिससे बुहत सारी संपत्ति को नुकसान हुआ था।

अदालत ने इस दिन को भारत के इतिहास का ‘सबसे काला’ दिन बताया था। कल अदालत ने 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जबकि अभियोजन पक्ष ने फांसी की मांग की थी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button