भारत

पीएम मोदी का आज तमिलनाडु दौरा, त्रिचरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नई टर्मिनल बिल्डिंग का करेंगे उद्घाटन: Hindi News Today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिचरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के जारी बयान में बताया गया है कि नई टर्मिनल बिल्डिंग को 1100 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत में विकसित किया गया है। दो मंजिला नई अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल बिल्डिंग में सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करने की क्षमता है।

हिमाचल के कई जिलों में आज और कल धुंध का यलो अलर्ट जारी, वहीं गाजा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ी: Hindi News Today


Hindi News Today:पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट आज राजनेताओं के आजीवन अयोग्यता के मामले पर सुनवाई करेगी। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस काजी ईसा की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय पीठ संविधान के अनुच्छेद 62(1)(एफ) के तहत अयोग्यता की अवधि और चुनाव अधिनियम 2017 में संशोधन के सभी विवादों पर फैसला करेगी।

गाजा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ी

गाजा में बड़ी संख्या में इजरायली सैनिक और हथियार मौजूद हैं। गाजा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 22 हजार हो गई है। इस बीच इजरायल-लेबनान सीमा पर लड़ाई तेज हुई है और लाल सागर में ईरानी युद्धपोत का प्रवेश हुआ है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

घाटी में आतंकियों के समूल नाश पर दिल्ली में मंथन आज

केंद्रीय गृह मंत्री आज राजौरी-पुंछ में लगातार बढ़ती आतंकी गतिविधियों से उपजे हालात से निपटने की कार्ययोजना का नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक में जायजा लेंगे। बैठक में जम्मू कश्मीर के मौजूदा सुरक्षा एवं विकासात्मक परिदृश्य के अलावा प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम के तहत जारी विकास योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति की भी समीक्षा होगी।

संसद के सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती है

13 दिसंबर के दिन संसद में अचानक सुरक्षा में सेंध लगाने वाले छह आरोपियों ने देश को हैरान कर दिया था। वहीं अब सभी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संसद सुरक्षा चूक मामले में सुनवाई मंगलवार को होनी है। इस घटना के पीछे राज उगलवाने को लेकर फिलहाल सभी आरोपी पांच जनवरी तक की पुलिस हिरासत में हैं।

हिमाचल के कई जिलों में आज और कल धुंध का यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मंगलवार व बुधवार को मंडी कांगड़ा ऊना हमीरपुर बिलासपुर सोलन व सिरमौर में धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आगामी चार दिन तक मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि एक-दो स्थानों पर बादल छा सकते हैं। प्रदेश के सात जिलों में धुंध के कारण न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है।

Read More: नई Himalayan 450 से लेकर Aprilia RS 457 तक, इस साल इन गाड़ीयों का रहा भौकाल: Bike launched in 2023

पीएम मोदी का आज तमिलनाडु दौरा

पीएम मोदी आज त्रिचरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। नया टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। त्रिचरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्रियों के अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक के लिहाज से तमिलनाडु में चेन्नई के बाद दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। पीक आवर्स में करीब 3500 यात्रियों को हवाई सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button