भारत

स्मार्ट सिटी परियोजना- पहले चरण के शहरों कि लिस्ट जारी !

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत केंद्र सरकार ने आज पहले 20 शहरों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है, जिन्हें अगले 5 सालों में स्मार्ट बनाया जाएगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने इस लिस्ट को जारी किया। लिस्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा कि इनका चुनाव कॉम्पिटिशन के आधार पर किया गया है।

VBK-VENKAIAH_NAIDU

पहले चरण में स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहरों के नाम हैं-

भुवनेश्वर, पुणे, जयपुर, सूरत, कोच्चि, अहमदाबाद, जबलपुर, विशाखापत्तनम, सोलापुर, दावणगेरे, इंदौर, नई दिल्ली नगर पालिका, कोयंबटूर, काकीनाडा, बेलगाम, उदयपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, लुधियाना और भोपाल का चयन किया गया है।

सर्वप्रथम इस परियोजना में भुवनेश्वर पर काम शुरु किया जाएगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button