भारत

टिकटों पर रेलवे लागू करेगी नए नियम, मार्च से होंगे लागू !

हाल ही में दिल्‍ली मेट्रो ने नियम लागू किया था, कि मेट्रो में तय समय के अंतराल के अंदर ही रहा जा सकता है यदि तय समय से ज्यादा देर तक मेट्रो में रुके तो फाइन भरना पड़ सकता है। इसी की देखा-देखी भारतीय रेल ने भी नया नियम निकाला है।

railway st

जी हां, रेलवे बोर्ड भी अपनी समय सीमा तय करने जा रही है, जिसके तहत अनारक्षित टिकट लेने के तीन घंटे के अंदर यदि यात्री यात्रा शुरु नहीं करता तो उस टिकट को कैंसिल कर दिया जाएगा व उसे अवैध समझा जाएगा।

भारतीय रेलवे का यह नियम 1 मार्च 2016 से लागू होने वाला है। माना जा रहा है कि रेलवे द्वारा यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अनारक्षित टिकटों पर धांधली व गैर यात्राएं न हो।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button