भारत

Reliance Capital News: बिकने जा रही है अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल, RBI ने हिंदुजा ग्रुप के रिजॉल्यूशन प्लान को दी मंजूरी

आईआईएचएल ने अप्रैल में संपन्न नीलामी के दूसरे दौर में रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए 9,650 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई थी।

Reliance Capital News: अनिल अंबानी की दूसरी कंपनी पर भी भरी कर्ज, हिंदुजा ग्रुप का होगा रिलायंस कैपिटल 


आपको बता दें कि आरबीआई के मंजूरी के बाद अब अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण का रास्‍ता साफ हो जाएगा, जिसके लिए हिंदुजा ग्रुप की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड ने एक लंबी लड़ाई लडी है। इसका मतलब है कि अनिल अंबानी के इस कंपनी का स्‍वामित्‍व पूरी तरह से हिंदुजा ग्रुप के पास होगा।
Reliance Capital News: भारतीय रिजर्व बैंक ने कर्ज में डूबे अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के लिए समाधान योजना को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। इससे हिंदुजा ग्रुप की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड के लिए कंपनी के अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। कंपनी ने रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के एडमिनिस्ट्रेटर को आरबीआई से एनओसी मिल गई है।

इस कंपनी ने लगाई सबसे बड़ी बोली

आईआईएचएल ने अप्रैल में संपन्न नीलामी के दूसरे दौर में रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए 9,650 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई थी। आरबीआई ने 29 नवंबर, 2021 को भुगतान में चूक और गवर्नेंस से जुड़ी गंभीर समस्याओं के कारण रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को भंग कर दिया।

RBI ने कंपनी के खिलाफ आईबीसी के तहत इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग की कार्यवाही शुरू की

आरबीआई ने कंपनी के कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के संबंध में नागेश्वर राव वाई को प्रशासक नियुक्त किया था। रिलायंस कैपिटल तीसरी सबसे बड़ी एनबीएफसी है, जिसके खिलाफ आरबीआई ने आईबीसी के तहत इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग की कार्यवाही शुरू की थी। दो अन्य एनबीएफसी श्रेई ग्रुप एनबीएफसी और दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन हैं। बाद में केंद्रीय बैंक ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई पीठ में कंपनी के खिलाफ सीआईआरपी शुरू करने के लिए एक आवेदन दायर किया।

 अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी कंपनी के ये हैं खरीदार

मुश्किलों से जूझ रहे उद्योगपति अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी कंपनी को आखिरकार खरीदार मिल गया है। आरबीआई में रिलायंस कैपिटल के लिए हिंदुजा ग्रुप के रिजॉल्यूशन प्लान को हरी झंडी दे दी है। इससे इसके अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है।

रिलायंस कैपिटल पर कितना कर्ज 

रिलायंस कैपिटल के ने अपने शेयरहोल्‍डर्स को जानकारी दी थी कि कंपनी पर 40 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा का कर्ज है। रिलायंस कैपिटल में करीब 20 फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियां हैं। अनिल अंबनी की दूसरी कंपनियों पर भी भारी कर्ज है। रिलायंस कैपिटल मौजूदा समय में दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है।

अनिल अंबानी की दूसरी कंपनी पर भी भरी कर्ज

आपको बता दें कि सितंबर, 2021 में रिलायंस कैपिटल ने अपने शेयरहोल्डर्स को बताया था कि कंपनी पर 40,000 करोड़ रुपये से अधिक कर्ज है। एडमिनिस्ट्रेटर ने फाइनेंशियल क्रेडिटर्स के 23,666 करोड़ रुपये के दावों को वेरिफाई किया है। अनिल अंबानी की कई दूसरी कंपनियों पर भी भारी कर्ज है और वे इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग के दौर से गुजर रही हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button