भारत

Meerut News : मेरठ मे बड़ा हादसा टला,रैपिड एक्स कार पर लोहे का पिलर गिरने से एक व्यक्ति हुआ घायल

उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास एमइएस कॉलोनी में रविवार की सुबह लगभग 7.30 बजे आरटीएस वायडक्ट बनाने के क्रम में लॉन्चिंग गैंट्री का एक साइड बीम नीचे गिरने से हादसा हो गया। इसका एक पार्ट एक कार के पिछले हिस्से पर गिरा जिससे कार चालक घायल हो गया है।

Meerut News : मेरठ के रुड़की रोड पर लगा जाम, घायल को एस डी एम हॉस्पिटल मे कराया गया भर्ती

उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास  एमइएस कॉलोनी में रविवार की सुबह लगभग 7.30 बजे आरटीएस वायडक्ट बनाने के क्रम में लॉन्चिंग गैंट्री का एक साइड बीम नीचे गिरने से हादसा हो गया। इसका एक पार्ट एक कार के पिछले हिस्से पर गिरा जिससे कार चालक घायल हो गया है।

Read More: Lucknow Mahotsav:उत्तर प्रदेश की राजधानी में 25 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच मनाया जाएगा लखनऊ महोत्सव

मेरठ के पल्लवपुरम मे हुआ हादसा –

उत्तर प्रदेश के मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में रुड़की रोड स्थित रैपिड एक्स के निर्माणाधीन डोरली स्टेशन के पास चलती कार के ऊपर लोहे का भारी भरकम गार्डर गिर गया। यह गार्डर कार के पिछले हिस्से पर गिरा है। कार में ड्राइवर घायल हो गया है। कार चालक एक सिपाही है। निर्माण कार्य में जुटे कर्मचारियों ने किसी तरह से घायल सिपाही को कार से बाहर निकाला और एसडीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। अच्छी बात ये रही कि गार्डर कार के पिछले हिस्से पर गिरा वरना, हादसा बड़ा हो सकता था। इस बीच रुड़की रोड पर जाम भी लग गया। बाद मे क्रेन से गार्डर को हटाया गया है।

सिपाही अमित शर्मा को लगी चोट –

मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी ओमप्रकाश के पुत्र अमित शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षक के पद पर है। फिलहाल अमित शर्मा की पोस्टिंग फिरोजाबाद मे है। अमित शर्मा रविवार की सुबह सात बजे वह अपनी कार आई-10  से अपने गांव से मोदीपुरम की तरफ जा रहे थे। जब वह डोरली स्टेशन के पास पहुंचे, तभी अचानक एक पिलर अचानक से उनकी कार के पिछले हिस्से पर गिर गया,जिससे यह हादसा हुआ। सिपाही अमित शर्मा के कंधे में चोट लगी है जिसका उपचार किया जा रहा है जो अब खतरे से बाहर है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button