भारत

Rajasthan : हनुमानगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, मौके पर सात लोगों की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कार और ट्रक के आपस में टकराने से घटनास्थल पर ही सात लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद कार में सवार बच्चों, महिलाओं और आदमियों को बाहर निकाला।

Rajasthan : हनुमानगढ़ में कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौके पर मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कार और ट्रक के आपस में टकराने से घटनास्थल पर ही सात लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद कार में सवार बच्चों, महिलाओं और आदमियों को बाहर निकाला।

कार और ट्रक में हुई भिड़ंत –

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कार और ट्रक की टकराने से हादसा हुआ है। ये  हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे हनुमानगढ़ सरदारशहर-मेगा हाइवे पर गांव लखूवाली शेरगढ़ के बीच मे हुआ है। नौरंगदेसर निवासी गुरबचन सिंह मजबी का परिवार अपने गांव से अपनी कार में सवार होकर घर से चार किलोमीटर दूर गांव आदर्शनगर में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे।   गुरबचन सिंह मजबी ओवर स्पीड में ओवरटेक करने के कारण कार सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक से टकरा गई। और ये हादसा हो गया है।

Read more: Reliance Jio Offer’s On iPhone 15: iPhone 15 खरीदने पर Jio दे रहा ये शानदार ऑफर, जानें क्या होंगे फायदेcleardot

हादसे में शिकार लोगों की पहचान –

इस भीषण सड़क हादसे की सूचना पाकर सीओ सिटी अरविंद बेरड, टाउन सीआई वेदपाल शिवराण टीम के साथ मौके पर पहुंचे गए। उसके बाद एसपी डॉक्टर राजीव पचार भी देर रात्रि घटनास्थल पर पहुंचे।  ट्रक ड्राइवरों और अन्य लोगों ने कार में बुरी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाला, तब तक तक सात लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। एसपी राजीव पचार ने बताया कि कार में सवार सभी लोगों की पहचान हो चुकी है। इस हादसे में गुरबचन सिंह की पत्नी परमजीत कौर 60, पुत्र रामपाल सिंह 36, पुत्रवधु रीमा 35, पौत्र आकाशदीप 14, पौत्री रीत 12, दूसरा बेटा सुखविंदर सिंह 30, पुत्रवधु परमजीत कौर 22, पौत्र बेटा मनजोत 5 और पौत्री मनराज कौर 2 सवार थे। इनमें से आकाशदीप और मनराज कौर गंभीर घायल हैं, जिन्हें बीकानेर रेफर किया गया है। बाकी सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं, जिनका आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button