भारत

पटना हाई कोर्ट से यूट्यूबर मनीष कश्यप को मिली जमानत, इसके साथ बेऊर जेल से रिहाई : Bihar Hindi News Today

यूट्यूबर मनीष कश्यप को जेल से बाहर निकलने वाली जमानत मिल गई क्योकि पटना हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को मंजूर कर लिया गया है साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेज दिया गया है।

लालू यादव और तेजस्वी यादव को फिर मिला ईडी का नोटिस, 22 को तेजस्वी को तो 27 दिसंबर को लालू को किया तलब : Bihar Hindi News Today

यूट्यूबर मनीष कश्यप को जेल से बाहर निकलने वाली जमानत मिल गई क्योकि पटना हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को मंजूर कर लिया गया है साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेज दिया गया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

मनीष कश्यप को नौ महीने बाद जमानत –

Bihar Hindi News Today यूट्यूबर मनीष कश्यप को आखिरकार नौ महीने बाद जमानत मिल गई है। वो कभी पटना के बेऊर जेल से बाहर आ सकते हैं। वैसे तो गुरुवार को उनकी रिहाई संभव हुई है। पटना हाईकोर्ट से दो मामलों में मनीष को जमानत मिल गई है। इस समय आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के दो मामलों में पहले से ही जमानत मिल चुकी है। मनीष कश्यप को सिविल कोर्ट से भी सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है। इसके बाद से माना जा रहा था कि जेल से रिहाई हो सकती है। ये उम्मीद की जा रही है कि वो बेऊर जेल से 21 दिसंबर यानी आज  बाहर आ सकते हैं।

यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी –

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने मनीष कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज की थी तब इस केस को लेकर बिहार में जबर्दस्त छापेमारी भी की गई थी और इसकी वजह से कई दिनों तक मनीष कश्यप अंडरग्राउंड भी रहे थे। कुछ समय बाद में बेतिया पुलिस ने 18 मार्च को दूसरे केस में मनीष के घर की कुर्की जब्ती की थी। इसके बाद मनीष कश्यप ने स्थानीय थाने में सरेंडर कर  दिया था। तमिलनाडु के फेक वीडियो मामले में यूट्यूब मनीष कश्यप ने 18 मार्च 2023 को सरेंडर किया था। इसके बाद कुछ दिन मदुरई जेल भी रहे। फिर पटना के बेऊर जेल लाए गए और तब से पटना के बेउर जेल मे ही बंद है।  मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट करने का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप लगा था। यूट्यूबर मनीष कश्यप के सरेंडर के तुरंत बाद तमिलनाडु पुलिस की टीम भी पटना पहुंची थी फिर  ट्रांजिट रिमांड पर 30 मार्च को तमिलनाडु पुलिस अपने साथ लेते गई। अगस्त में बेतिया कोर्ट ने मनीष को बिहार की जेल में ही रखने के आदेश दिया था। तब से ही मनीष कश्यप पटना के बेऊर जेल में है। अब पटना हाईकोर्ट से उनको जमानत मिल गई है।

read more:- PM मोदी आज दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे,: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी हैदराबाद का दौरा: Hindi News Today

तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव को समन –

पटना  प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए फिर से समन भेजा है। तथा ईडी ने तेजस्वी को 22 तो वहीं, लालू यादव को 27 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। इस जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई ने एक चार्जशीट दायर किया था,जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

रेलवे भर्ती में घोटाला का मामला –

सीबीआई के अनुसार इस  मामले में नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन या सार्वजनिक सूचना जारी नहीं की गई थी, लेकिन पटना के कुछ निवासियों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में विभिन्न जोनल रेलवे में स्थानापन्न के रूप में नियुक्त किया गया था। सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया है कि नौकरी के बदले में उम्मीदवारों ने सीधे या अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से कथित तौर पर लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को अत्यधिक रियायती दरों पर जमीन बेची, जो मौजूदा बाजार दरों के एक-चौथाई से पांचवें हिस्से तक की थी। साल 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button