भारत

Rahul Gandhi In Hathras: हाथरस में राहुल गांधी ने भगदड़ हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, सीएम योगी से की अपील, बोले- पीड़ितों को दिल खोलकर दें मुआवजा

Rahul Gandhi In Hathras: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को हाथरस की भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के घर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा राहुल गांधी सुबह-सुबह अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे। यहां वह हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिले।

Rahul Gandhi In Hathras: राहुल गांधी पीड़ित परिजनों को दिया मदद का भरोसा, भगदड़ हादसे में 122 लोगों की हुई थी मौत

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को हाथरस की भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के घर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा राहुल गांधी सुबह-सुबह अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे। यहां वह हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिले। Rahul Gandhi In Hathras इसके बाद वह हाथरस में नवीपुर खुर्द, विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचेंगे, जहां वह आशा देवी, मुन्नी देवी आ ओमवती के परिवार वालों से मिले।

आपको बता दें कि राहुल गांधी सुबह 5 बजे ही दिल्ली से अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए थे। वह सबसे पहले पिलखना गांव में मंजू देवी के घर पहुंचे। मंजू देवी और उनके 6 साल के बेटे की भगदड़ में मौत हुई है। Rahul Gandhi In Hathras राहुल ने उनके परिवार को सांत्वना दी और मदद का आश्वासन दिया। पिलखना गांव में मंजू देवी और उनके बेटे के अलावा 3 अन्य महिलाओं की मौत भगदड़ के कारण हुई है। राहुल ने उन सभी के परिजनों से मुलाकात की।

पीड़ित परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाकात Rahul Gandhi In Hathras

अलीगढ़ के बाद राहुल सीधे हाथरस के लिए रवाना हो गए। यहां उन्होंने पीड़ितों के परिवारों से काफी देर बात की। राहुल ने हाथरस में पत्रकारों से कहा, “पीड़ित काफी गरीब हैं और उनके लिए काफी मुश्किल समय है। उन्हें सही और तुरंत मुआवजा मिलना चाहिए। देरी से फायदा नहीं।” दुर्घटना के शोक संतप्त परिवारों से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘दुख की बात है। बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है। काफी लोगों की मृत्यु हुई है।

सीएम योगी से की मुआवजे की अपील Rahul Gandhi In Hathras

राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं…मुआवजा सही मिलना चाहिए। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें। मुआवजा जल्दी से जल्दी देना चाहिए…परिवारवालों से मेरी बातचीत हुई है। अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव पिलखाना में शुक्रवार प्रात: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचकर हाथरस सत्संग हादसे के मृतक मंजू उसके छह वर्ष के बेटे पंकज अन्य परिवार की शांति देवी व प्रेमवती के पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी।

Read More:- Hathras Satsang Stampede: यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़, 122 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा लोग घायल, सामने आई हादसे की वजह

122 लोगों की हुई थी मौत Rahul Gandhi In Hathras

घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिजनों से घटना के बारे में जानकारी करने के साथ मृतक मंजू की सास को राहुल गांधी ने आश्वस्त किया कि वह अपने स्तर से हर संभव उनकी मदद करेंगे और कहा कि अब वह इस स्तर पर है कि पीड़ित परिवारों की लड़ाई लड़ने के साथ उनकी सरकार द्वारा हर संभव मदद करायेंगे। आपको बता दें कि मंगलवार को सत्संग समापन के बाद मची भगदड़ में 122 लोगों की मौत हुई थी।

राहुल गांधी ने मदद का दिया भरोसा Rahul Gandhi In Hathras

राहुल गांधी ने मरने वालों के परिवार को मदद का पूरा भरोसा दिया। वहीं हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक इस घटना में आयोजन समिति से जुड़े 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया गया। इस घटना के मुख्य आयोजक-मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। गिरफ्तार लोगों में उपेंद्र, मंजू यादव, मुकेश कुमार शामिल हैं।

गिरफ्तार हुए लोगों ने कही ये बात Rahul Gandhi In Hathras

घटना पर अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने कहा कि जोन स्तर पर सभी जिलों में एसओजी की टीमों को आरोपियों को चिह्नित व गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। साथ ही मौके से मिले साक्ष्यों को विवेचना का हिस्सा बनाया जा रहा है। गिरफ्तार लोगों ने बताया है कि बाबा के चरण रज लेने से काफी कष्ट दूर हो जाते हैं। वे सेवादार के रूप में कार्य करते हैं, समिति के अध्यक्ष व सदस्य हैं। विवेचना में अगर बाबा का नाम आता है तो उस बिंदु पर कारवाई होगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम Rahul Gandhi In Hathras

जरूरत पड़ने पर बाबा से पूछताछ की जाएगी। हाथरस हादसे को लेकर जानकारी देते हुए आईजी शलभ माथुर ने कहा कि मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम रखा गया है। पुलिस जल्द ही कोर्ट से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करवाएगी। आईजी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भोले बाबा से पूछताछ की जाएगी।

पीड़ित परिजनों से राहुल से मुलाकात के बाद कही ये बात Rahul Gandhi In Hathras

राहुल गांधी के दौरे के बाद पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने कहा कि राहुल गांधी ने पूछा कि यह सब कैसे हुआ। मैंने उनसे कहा कि चलते समय लोग बाबा के चरणों की धूल लेने के लिए भागे। जिसके बाद वे एक-दूसरे से टकराए और एक के ऊपर एक गिर गए। जब मेरी मां घर नहीं आईं, तो हम उन्हें ढूंढने गए, वहां कीचड़ में लथपथ शव थे। पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि राहुल गांधी ने हमसे पूछा कि दोषी कौन है? हमारे अनुसार, इस घटना के लिए बाबा जिम्मेदार हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button