भारत

पीएम मोदी को टॉप 10 क्रिमिनल लिस्ट में दिखाने पर गूगल को नोटिस जारी

गूगल सर्च इंजन ने टॉप 10 क्रिमिनल की सूची में पीएम मोदी को लिस्ट करने और फोटो न हटाने को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। जी हां, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गूगल पर आपराधिक मामला चलाने की याचिका को स्वीकार कर लिया है।

पीएम मोदी को टॉप 10 क्रिमिनल लिस्ट में दिखाने पर गूगल को नोटिस जारी
क्रिमिनल लिस्ट में मोदी की फोटो

इस याचिका के संबंध में गूगल के सीईओ और इंडिया हेड को नोटिस भेज दिया गया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 31 अगस्त को होने वाली है।

आपको बता दें, यह मामला पिछले साल जून में सामने आया था, तब गूगल ने इस मामले पर माफी भी मांग ली थी। जिस कारण कार्यवाही नही की गई थी, हांलाकि, गूगल ने फोटो लिस्ट से नहीं हटाई।

आपको बता दें, गूगल ने पिछले साल दुनिया के टॉप 10 क्रिमिनल्स की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पीएम मोदी को भी दिखाया गया था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button