भारत

Quit India Movement: भारत छोड़ो आंदोलन के हुए 81 साल, मुंबई में हिरासत में लिए गए महात्मा गाँधी के परपोते तुषार गाँधी !

पुलिस की हिरासत में महात्मा गाँधी के परपोते तुषार गाँधी, राज्यसभा में मचा बवाल । सरकार से मांगा स्पष्टीकरण।

Quit India Movement: भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर हिरासत में लिए गए तुषार गाँधी,खुद ट्वीट कर दी जानकारी, संसद मे छिड़ी जंग


9 अगस्त 1942 में अंग्रेजों के खिलाफ महात्मा गॉंधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी जिसके करीब 81 साल पूरे हो चुके हैं। भारत छोड़ो आंदोलन’ की बरसी पर ही महात्मा गांधी के परपोते तुषार गाँधी को मुंबई में हिरासत में लिया गया है।

Read More: Farmers Protest Again: किसान फिर करेंगे आंदोलन, टिकैत ने दी सरकार को धमकी

तुषार गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी लिखा, “स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार मुझे हिरासत में लिया गया है। मैं 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी मनाने के लिए घर से निकला था, मुझे सांताक्रुज स्टेशन में हिरासत में ले लिया गया। मुझे गर्व है, कि मेरे परदादा बापू और बा को भी इस ऐतिहासिक तारीख पर ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार किया था।”

हालांकि, बाद में तुषार गांधी ने ट्वीट कर बताया, कि पुलिस ने अब उन्हें जाने की अनुमति दे दी है। दरअसल, हर साल ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की बरसी पर पीपुल्स मूवमेंट के तौर पर गिरगांव चौपाटी पर तिलक प्रतिमा से अगस्त क्रांति मैदान तक मार्च निकाला जाता है। आरोप यह है, कि पुलिस के द्वारा तुषार गांधी और तीस्ता सीतलवाड़ को जुलूस में शामिल न होने के लिए कहा था। लेकिन तुषार मार्च में शामिल हुए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उनके साथ करीब 50 कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया। वहीं, तीस्ता सीतलवाड़ को भी घर में रहने के लिए कहा गया है।तीस्ता सीतलवाड़ ने ट्वीट कर बताया, कि मुझे मार्च में शामिल होने से रोकने के लिए मेरे घर के बाहर 20 जवानों की पुलिस टुकड़ी को तैनात किया गया है।

Read More: Bangalore Opposition Meeting: विपक्ष के गठबंधन ‘INDIA’के लिए ‘जीतेगा भारत’, इसे टैगलाइन में इस्तेमाल करने का फैसला किया गया

इस मामले को ले कर राज्यसभा में भी बवाल हुआ। विपक्षी सांसदों ने कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही समय के बाद उस समय हंगामा शुरू कर दिया, जब उन्हें इस बात की सूचना मिली, कि महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की बरसी पर कथित रूप से हिरासत में लिया गया है। विपक्षी दल इस खबर को लेकर सदन में शोर-शराबा करने लगे, जिसके कारण राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Shriya Gupta

Journalist, Talks about Politics, Culture and International Affairs. Love to see things through the lenses. Short Films and Documentries make me More excited.
Back to top button