भारत

Parliament Special Session: इस दिन से शुरू होगा संसद का विशेष सत्र, केंद्र सरकार पेश करेगी ये 4 विधेयक

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र का प्रस्तावित एजेंडा जारी कर दिया है।

Parliament Special Session: “सेनिया गांधी के पत्र लिखने के बाद BJP ने जारी किया एजेंडा”


अमृत काल को लेकर मोदी सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन पर देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे। सरकार ने 18 से 22 सितंबर के दौरान संसद का यह विशेष सत्र बुलाया है।

Parliament Special Session: केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र का प्रस्तावित एजेंडा जारी कर दिया है। बुधवार को जानकारी साझा करते हुए सरकार की तरफ से बताया गया है कि सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में 75 सालों में संसद की यात्रा पर होगी चर्चा। इस दौरान संविधान सभा से लेकर आज तक संसदीय यात्रा पर चर्चा होगी। वहीं सत्र के दौरान चार विधेयकों को भी दोनों सदनों में पेश किया जाएगा।

Read more: Rahul Gandhi in Parliament : राहुल गांधी की सांसदी सदस्यता फिर से बहाल, लोकसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

संसद भवन पर फहराया जाएगा तिरंगा

अमृत काल को लेकर मोदी सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन पर देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे। सरकार ने 18 से 22 सितंबर के दौरान संसद का यह विशेष सत्र बुलाया है। इससे एक दिन पहले 17 सितंबर को नए संसद भवन पर तिरंगा फहराए जाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का भी दिन है और पीएम मोदी का जन्मदिन भी।

लोकसभा और राज्यसभा में दो-दो बिल पेश किए जाएंगे

1. मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, 2023

2. डाकघर विधेयक, 2023

3. अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक 2023

4. प्रेस और आवधिक पंजीकरण विधेयक 2023

सेनिया गांधी के पत्र लिखने के बाद BJP ने जारी किया एजेंडा”

कांग्रेस के महासचिव और सांसद जयराम रमेश श्रीमती ने ‘X’ पर लिखा कि सोनिया गांधी के दबाव के बाद मोदी सरकार को 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के 5 दिवसीय विशेष सत्र के एजेंडे की घोषणा की है। हालांकि, जो एजेंडा प्रकाशित किया गया है उसमें ऐसा कुछ भी जरूरी नहीं है। इन सबके लिए नवंबर के शीतकालीन सत्र तक इंतजार किया जा सकता था। आगे उन्होंने कहा मुझे यकीन है कि सदन में हमेशा की तरह आखिरी क्षण में नए मुद्दे आएंगे। पर्दे के पीछे कुछ और है! इसके बावजूद INDIA गठबंधन CEC बिल का डटकर विरोध करेगा।”

Read more: Parliament Monsoon session: जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लिए आधार होगा अनिवार्य

140 करोड़ भारतीय इस एजेंडे को देखकर बेहद निराश हैं”

राज्यसभा सांसद KC वेणुगोपाल ने सरकार के विशेष सत्र के एजेंडे पर निशाना साधते हुए ‘X’ पर लिखा “अब तक घोषित संसद के विशेष सत्र के एजेंडे में CPP अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा PM मोदी को पत्र लिखकर उठाए गए सार्वजनिक महत्व के एक भी मुद्दे की बात नहीं की गई है। इसकी बजाए BJP ने एजेंडा बताने में हेडलाइन मैनेजमेंट किया है। 140 करोड़ भारतीय इस एजेंडे को देखकर बेहद निराश हैं।”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button