NDA Meeting: एनडीए का शक्ति-प्रदर्शन आज, बैठक में 38 दल के शामिल होने का दावा
विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए बेंगलुरु में चल रही बैठक के जवाब में एनडीए का शक्ति-प्रदर्शन आज, बैठक में 38 दल के शामिल होने का दावा किया है।
NDA Meeting: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, मेरा रास्ता NDA के साथ ही 100% रहेगा
बेंगलुरु में सोमवार को शुरू हुई दो दिवसीय विपक्षी दलों की बैठक में 26 राजनीतिक दलों के इकट्ठा होने की खबर सामने आई थी। ऐसे में एनडीए की बैठक को सत्ता पक्ष के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर आज किया जा रहा है। विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए बेंगलुरु में चल रही बैठक के जवाब में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की आज अहम बैठक होगी। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि हमारे 38 सहयोगियों ने मंगलवार को होने वाली एनडीए बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है।
आज नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में NDA के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित बैठक के संदर्भ में प्रेस वार्ता की।
NDA की व्यापकता विगत 9वर्षों में बढ़ी है, आज हम कुल 38 सहयोगी दल साथ हैं। हमारा उद्देश्य सत्ता नहीं अपितु जनसेवा के साथ सशक्त भारत निर्माण व जन-जन… pic.twitter.com/rt5dgcvLka
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 17, 2023
अतुल बोरा का बयान –
एनडीए की बैठक से पहले भाजपा की सहयोगी पार्टी असम गण परिषद के प्रमुख अतुल बोरा ने कहा है कि यह काफी अहम बैठक होगी। लोकसभा चुनाव काफी करीब हैं। पीएम मोदी पिछले नौ साल से विकास कार्यों को आगे ले जा रहे हैं, जो कि जबरदस्त उपलब्धि है।पूरे देश में हवा एनडीए के साथ है।
कल दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री जेपी नड्डा जी एवं मा0 गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी ने शिष्टाचार भेंट की और भाजपा के वृहद परिवार NDA गठबंधन में शामिल हुए।
आपका एनडीए परिवार में स्वागत व अभिनंदन है!… pic.twitter.com/zUQTQ3TrEi— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 18, 2023
ओमप्रकाश राजभर –
भाजपा का पूरे देश में जनाधार है।एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने एनडीए की बैठक को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में अब लड़ाई नाम की कोई चीज़ नहीं रह गई है। लखनऊ में ही देखें तो विपक्ष कहां जीतेगा? भाजपा का पूरे देश में जनाधार है। उन्होंने कहा, “वह राजनीति का एक हिस्सा है, जाना सभी को दिल्ली होता है। अब मेरा रास्ता NDA के साथ ही 100% रहेगा।
मा०गृह मंत्री भारत सरकार आदरणीय श्री अमित शाह जी से दिल्ली में भेंट हुई और माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया। मैं मा०अमित शाह जी,मा०प्रधानमंत्री जी,मा०मुख्यमंत्री जी,मा०जेपी जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूँ।
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) July 16, 2023
Read more: UP News: ओमप्रकाश कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे, योगी मंत्रिमंडल का विस्तार तय
अध्यक्ष जेपी नड्डा –
श्री @oprajbhar जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।
राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा… pic.twitter.com/uLnbgJedbF
— Amit Shah (@AmitShah) July 16, 2023
एनडीए की मंगलवार को होने वाली बैठक से पहले सोमवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए का गठबंधन भारत को मजबूत करने के लिए है, जबकि यूपीए नेतृत्वहीन और नीतिहीन है। यह फोटो खिंचवाने के अवसर के लिए अच्छा है। मोदी सरकार की योजनाओं, नीतियों के सकारात्मक प्रभाव के कारण एनडीए के घटक दल उत्साहित हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com