MP News : 4th क्लास के बच्चों के बीच हुआ खौफनाक लड़ाई, तीन ने मिलकर अपने क्लासमेट को किया जख्मी
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मन को विचलित कर देने वाला हादसा हुआ है। यहां के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले चौथी क्लास के छात्रों के बीच खेल-खेल में लड़ाई हो गई,और इस दौरान तीन छात्रों ने अपने ही क्लासमेट को राउंडर कंपास से 108 बार गोद दिया।
MP News : तीन छात्रों ने मिलकर अपने क्लासमेट के पैर में राउंडर कंपास से 108 बार घोंपा
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मन को विचलित कर देने वाला हादसा हुआ है। यहां के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले चौथी क्लास के छात्रों के बीच खेल-खेल में लड़ाई हो गई,और इस दौरान तीन छात्रों ने अपने ही क्लासमेट को राउंडर कंपास से 108 बार गोद दिया।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
इंदौर के प्राइवेट स्कूल की घटना –
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक घटना का मामला सामने आया है। इंदौर के ही एक प्राइवेट स्कूल के चौथी क्लास की घटना है। हमेशा का तरह क्लास छात्रों से खचाखच भरी हुई थी। लेकिन उस समय क्लास टीचर छुट्टी पर थी। उसी दौरान क्लास में मस्ती करते तीन छात्रों का अपने एक सहपाठी से लड़ाई हो गया। और इस दौरान तीनों छात्रों ने अपने ही हमउम्र सहपाठी के पैर में राउंडर कंपास से घोंपने लगा। ऐसा इन छात्रों ने 108 बार किया। इससे भी मन नहीं भरा तो लात और मुक्कों से जमकर सहपाठी से मारपीट भी कर डाली है।
शिकायत थाने में हुआ दर्ज –
इंदौर शहर के एरोड्रम थाना इलाके के गरिमा विद्या विवाह स्कूल का यह मामला है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चा जब घर पहुंच कर अपने माता पिता को उसने पूरी घटना के बारे में बताया। फिर घरवालों ने दूसरे दिन स्कूल जाकर इस मामले की शिकायत की तो स्कूल के प्रिंसिपल ने पूरे मामले को टालने की कोशिश करने लगे। आखिरकार पीड़ित बच्चे के परेशान माता पिता ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने 10 साल के बच्चों का मामला होने के कारण जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। वैसे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीनों बच्चों और उनके परिजनों से भी इस घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी। और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com