छत्तीसगढ़ के सीएम 182 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, रूस दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर: Hindi News Today
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को पहले निर्धारित समय पर नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। रामलला के विग्रह की विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के सिंहद्वार के सम्मुख अतिथियों को संबोधित करेंगे।
भारत जल्द न्यूजीलैंड में खोलेगा महावाणिज्य दूतावास, दिल्ली में कोरोना के बढ़ रहे मामलें: Hindi News Today
Hindi News Today: मुख्य सचिवों का तीन दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और शुक्रवार को सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन का पहला संस्करण 2022 में धर्मशाला में और दूसरा इस साल दिल्ली में आयोजित किया गया था।
छत्तीसगढ़ के सीएम 182 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 28 दिसंबर यानी आज जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित ‘जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह’ में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय जशपुर जिले में 110 करोड़ 99 लाख रुपए से अधिक लागत के कुल 182 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
We’re now on WhatsApp. Click to join
रूस दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस दौरे पर हैं। बुधवार को मास्को में विदेश मंत्री एस जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच हुई बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाएगी। जयशंकर और लावरोव की वार्ता कारोबार और कनेक्टिविटी पर केंद्रित रही। इस बैठक में रूस को भारत के दो मार्गों (पश्चिमी तट और पूर्वी तट) से जोड़ने की योजना पर बात काफी आगे बढ़ी है।
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पढ़ रही है। उत्तर भारत के कई स्थानों पर मंगलवार की रात से ही कोहरा छाया हुआ है। आगरा और बरेली समेत कई जगहों पर दृश्यता शून्य तक पहुंच गई है। इस कारण दिल्ली में यलो अलर्ट तो पंजाब में रेड अलर्ट जारी करना पड़ा है।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ रहे मामलें
राजधानी दिल्ली और राजस्थान में कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन-1 के संक्रमण का मामला सामने आया है। राजस्थान में चार मरीजों में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है, जिसमें एक मरीज की पिछले दिनों मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में 293 मरीज कोविड से रिकवर भी हो चुके हैं। वहीं 66 नए मामले आए हैं। जानकारी के मुताबिक, कोविड के सब वैरिएंट JN.1 के 109 मरीज हैं।
Read More: 2024 में कब मनाई जाएगी सरस्वती पूजा? क्या है इसके धार्मिक मान्यता ?: Saraswati Pooja 2024
भारत जल्द न्यूजीलैंड में खोलेगा महावाणिज्य दूतावास
भारत जल्द ही न्यूजीलैंड के आकलैंड में महावाणिज्य दूतावास खोलेगा। न्यूजीलैंड में बड़ी संख्या में अनिवासी भारतीय रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। महावाणिज्य दूतावास के 12 महीने के अंदर खोले जाने और पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है। आकलैंड में इस समय भारत का एक वाणिज्य दूतावास है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com