भारत

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, लश्कर के पांच आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 22 नवंबर को आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सेना के दो अध‍िकारी और दो जवान शहीद हो गए।

Jammu Kashmir News: 9 घंटों से जारी है एनकाउंटर, घेराबंदी कर शुरू किया गया था तलाशी अभियान 


जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार (22 नवंबर) को आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सेना के दो अध‍िकारी और दो जवान शहीद हो गए। सेना और जम्मू-कश्मीर पुल‍िस प‍िछले करीब एक महीने से एक ज्‍वाइंट ऑपरेशन के तहत कालाकोट के जंगलों में छ‍िपे 2-3 आतंकवाद‍ियों की तलाश कर रही है।
Jammu Kashmir News: सूत्रों के मुताब‍िक, इसी तलाशी अभियान के दौरान बुधवार तड़के सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक, जंगल में छिपे आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद हो सकता है। खबर ल‍िखे जाने तक सेना-पुल‍िस का आतंकियों को तलाशने का संयुक्‍त सर्च ऑपरेशन जारी था।

घायल और घिरे हुए हैं आतंकी- भारतीय सेना

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कालाकोट इलाके में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान पर भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीड‍िया मंच ‘एक्‍स’ पर कहा, “आतंकवादी घायल हो गए हैं और घिरे हुए हैं और ऑपरेशन जारी है।”

कुलगाम में ढेर किए गए थे लश्कर के पांच आतंकी 

आपको बता दें कि इससे पहले 17 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी मारे गए थे। कुलगाम पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा था कि हमने सेना के साथ मिलकर अभियान चलाया था।

 मारे गए आतंक‍ियों की हुई पहचान

सुरक्षाबलों ने कुलगाम के नेहामा गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। मुठभेड़ में मारे गए आतंक‍ियों की पहचान समीर अहमद शेख, यासिर बिलाल भट, दानिश अहमद ठोकर, हंजुल्ला याकूब शाह और उबैद अहमद पैडर के रूप में की गई थी।

9 घंटों से जारी है एनकाउंटर, आतंकी अभी भी कर रहे फायरिंग

आर्मी की 16 कॉर्प्स मिलिट्री यूनिट के सूत्रों ने बताया कि बुधवार को कालाकोट थाने के बेरवी गांव, सलोकी, सियाल सुई, धर्मसाल से सटे जंगलों में जवानों की तैनाती कर दी गई है। ड्रोन और खोजी कुत्‍तों की मदद से आतंकियों की धर-पकड़ का अभियान शुरू किया गया था। तभी बुधवार सुबह से ही यहां फायरिंग शुरू हो गई थी। सेना के अनुसार आतंकियों के पास बहुत अधिक मात्रा में गोलाबारूद मौजूद रहा होगा तभी वे लगातार 9 घंटों से अधिक समय से फायरिंग कर रहे हैं।

घेराबंदी कर शुरू किया गया था तलाशी अभियान 

आपको बता दें कि यह मुठभेड़ राजौरी के कालाकोटे तहसील के बाजी माल इलाके में तब हुई जब घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है। इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाने के लिए रविवार को इलाके में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, ग्रामीण ने बताया, “ऑपरेशन के कारण हमें घर पर ही रहने और बाहर न निकलने के लिए कहा गया था। हमारे बच्चे भी आज स्कूल नहीं गए और घर पर ही हैं।”

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने व्यक्त किया दुख

इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दुख व्यक्त किया है। उन्होनें एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बाजी मॉल के जंगलों में हुई भीषण मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना 2 अधिकारियों और 63 राष्ट्रीय राइफल्स के 1 जवान की शहादत के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं वाहेगुरु जी से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता हूं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button