भारत

Holi Special Trains: होली पर रेलवे का तोहफा! UP-Bihar जाने को इन स्टेशनों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Holi Special Trains: इस बार होली 25 मार्च को है और यही वजह है कि भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे की नॉर्थ डिवीजन ने 15 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसके अलावा सेंट्रल रेलवे ने भी मार्च में 112 होली स्पेशल ट्रेन ऑपरेट करने की भी घोषणा की है।

Holi Special Trains: होली पर रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

भारत में होली-दीपावली दो सबसे बड़े त्योहार हैं। अब जबकि होली नजदीक है तो देशभर में लोग रंगों के इस फेस्टिवल पर अपने घर जाएंगे। इस बार होली 25 मार्च को है और यही वजह है कि भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे की नॉर्थ डिवीजन ने 15 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसके अलावा सेंट्रल रेलवे ने भी मार्च में 112 होली स्पेशल ट्रेन ऑपरेट करने की भी घोषणा की है। बता दें कि इंडियन रेलवे ने हाल ही में होली स्पेशल ट्रेन के शेड्यूल और रूट की जानकारी शेयर की। होली स्पेशल ट्रेनों से पटना, गया, कटरा, वाराणसी, सहारनपुर, सहरसा और देश के कई दूसरी जगहें कनेक्ट होंगी। जबकि 6 ट्रेनें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से रवाना होंगी।

Read More:- Car Features: पैसे बचाने हैं तो कार के इन फीचर्स के बारे में जान लें जरूरी बातें, नहीं है इनकी खास जरूरत

चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • इनमें ट्रेन नंबर 04066/04065 को आनंद विहार से पटना (बिहार) जंक्शन के लिए चलाई जाएगी। पटना से यह ट्रेन 22 मार्च से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। वहीं 24 और 31 मार्च को ट्रेन नंबर 04062/04061 दिल्ली जंक्शन से चलेगी।
  • यही ट्रेन बरौनी (बिहार) जंक्शन से 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी नंबर 04060/04059, 22 से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। यहीं ट्रेन जयनगर (बिहार) से 23 और 30 मार्च के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी।
  • आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा (बिहार) जंक्शन के लिए ट्रेन नंबर 01664/01663 चलेगी, जो कि दो चक्कर लगाएगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 25 मार्च को जबकि सहरसा से 27 मार्च को चलेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04010/04009 आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी (बिहार) के बीच चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से 26 मार्च को और जोगबनी से 28 मार्च को चलेगी।
  • वहीं ट्रेन नंबर 04068/04067 दिल्ली जंक्शन से दरभंगा (बिहार) जंक्शन के बीच चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से 22 से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। जबकि दरभंगा जंक्शन से यहीं गाड़ी 23 से 30 मार्च के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी। इसके अलावा दिल्ली से सीतामढ़ी (बिहार) जंक्शन के बीच ट्रेन नंबर 04004/ 04005 चलेगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

मुंबई से चलने वालीं होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

  • एलटीटी मुंबई-बनारस वीकली स्पेशल {LTT Mumbai-Banaras Weekly Specials (6 services)}
  • एलटीटी मुंबई-दानापुर बाय-वीकली सुपरफास्ट स्पेशल {LTT Mumbai-Danapur Bi-Weekly Superfast Specials (6 services)}
  • एलटीटी मुंबई-समस्तीपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल {LTT Mumbai-Samastipur Weekly Superfast Specials (4 services)}
  • एलटीटी मुंबई-समस्तीपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल {LTT Mumbai-Samastipur Weekly Superfast Specials (4 services)}
  • एलटीटी मुंबई-प्रयागराज वीकली सुपरफास्ट एसी स्पेशल {LTT Mumbai-Prayagraj Weekly Superfast AC Specials (8 services)}
  • एलटीटी मुंबई-थिविम वीकली एसी स्पेशल {LTT Mumbai-Thivim Weekly AC Specials (6 services)}

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button