भारत

Hindi News Today: पीएम मोदी ने जापान के नए प्रधानमंत्री इशिबा से की मुलाकात, कोविड घोटाले की जांच करेगी SIT

पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लाओस में जापान के नये पीएम शिगेरू इशिबा से मुलाकात की।पीएम मोदी ने इशिबा को उनके नये प्रधानंत्री बनने के लिए बधाई दी और उनकी अगुवाई में जापान के नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की शुभकामनाएं दी।

Hindi News Today: 2026 तक बाढ़, सूखा और अनियमित बारिश की सटीक जानकारी संभव, एनआइए ने चेन्नई में हिज्ब-उत-तहरीर के सरगना के घर की छापेमारी

Hindi News Today: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने एक कोयला खदान में 20 लोगों की हत्या कर दी। वहीं सात अन्य घायल हैं। एससीओ शिखर सम्मलेन से पहले यह पाकिस्तान में हुआ दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले छह अक्तूबर को कराची में आंतकी हमला हुआ था। जानकारी के मुताबिक मृतकों में से तीन और घायलों में से चार अफगान थे। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पीएम मोदी ने जापान के नए प्रधानमंत्री इशिबा से की मुलाकात

पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लाओस में जापान के नये पीएम शिगेरू इशिबा से मुलाकात की।पीएम मोदी ने इशिबा को उनके नये प्रधानंत्री बनने के लिए बधाई दी और उनकी अगुवाई में जापान के नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने यह संदेश भी दिया कि भारत जापान के साथ अपने रणनीतिक रिश्तों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा।

कोविड घोटाले की जांच करेगी SIT

भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान कोविड महामारी के समय उपकरणों और दवाओं की खरीद में कथित अनियमितताओं की जांच करने के बाद जस्टिस माइकल डी कुन्हा जांच आयोग ने यह रिपोर्ट दी है। वहीं इस रिपोर्ट के आधार पर कर्नाटक सरकार ने एसआइटी और सात सदस्यीय कैबिनेट उपसमिति गठित करने का गुरुवार को फैसला कैबिनेट बैठक में किया है।

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के खिलाफ केरल विधानसभा ने पारित किया प्रस्ताव

केरल विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी देने के अपने फैसले को वापस लेने का आग्रह किया है। पारित प्रस्ताव में इसे असंवैधानिक बताया गया है। राज्य के विधायी कार्यमंत्री एमबी राजेश ने कहा कि इससे देश की संघीय प्रणाली को क्षति पहुंचेगी। इससे देश की संसदीय लोकतंत्र की विविधतापूर्ण प्रकृति को नुकसान पहुंचेगा।

दिल्ली के बाहर पहली बार गंगटोक में होगा सैन्य कमांडरों का सम्मेलन

सेना कमांडरों का वर्ष 2024 के लिए दूसरा सम्मेलन अलग स्वरूप (हाइब्रिड मोड) में आयोजित किया जाएगा जिसका पहला चरण 10-11 अक्टूबर 2024 को गंगटोक में एक अग्रिम सैन्य स्थान पर आयोजित किया जाएगा। दूसरे चरण में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी 28-29 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में एकत्र होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गंगटोक में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

गोरखपुर MMUT के कुलपति व पूर्व कुलसचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप

देवरिया जिले के ब्रह्मप्रकाश नामक व्यक्ति ने MMUT के कुलपति प्रो. जेपी सैनी और पूर्व कुलसचिव डॉ. जयप्रकाश पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। कुलपति और पूर्व कुलसचिव पर फार्मेसी भवन निर्माण में घोटाला बीएस हॉस्टल जीर्णोद्धार में हेराफेरी महिला छात्रावास निर्माण में अनियमितता और कंप्यूटर खरीद में दोहरी कीमत चुकाने जैसे आरोप हैं। शिकायतकर्ता ने इन आरोपों के साथ ही 13 बिंदुओं पर एआईसीटीई से शिकायत की है।

2026 तक बाढ़, सूखा और अनियमित बारिश की सटीक जानकारी संभव

जलवायु परिवर्तन के चलते देश के कई इलाकों में कभी भारी बारिश हो जाती है तो कभी सूखा पड़ जाता है। इससे किसानों को बड़ा नुकसान होता है। इसको देखते हुए मिशन मौसम केंद्र सरकार का एक बड़ा कदम है। इस मिशन के तहत 2026 तक सुपर कंप्यूटर और उपग्रण प्रणालियों को और आधुनिक बनाया जाएगा। इससे किसानों के लिए सटीक भविष्यवाणी समय रहते की जाएगी।

Read More: Ratan Tata Death: नहीं रहे इस दुनिया में पद्म विभूषण रतन टाटा, पीएम मोदी समेत इन हस्तियों ने जताया शोक

एनआइए ने चेन्नई में हिज्ब-उत-तहरीर के सरगना के घर की छापेमारी

हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) को सरकार ने गुरुवार को प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया क्योंकि इसका उद्देश्य जिहाद और आतंकी गतिविधियों के जरिये विश्वभर में इस्लामिक राज्य और खिलाफत स्थापित करना है। इसके बाद तमिलनाडु में एनआइए ने हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के सरगना फैज-उल-रहमान के चेन्नई स्थित आवास पर गुरुवार को छापेमारी की। रहमान के घर से एनआइए को कई इलेक्ट्रानिक डिवाइस कागजात और अवैध सामान मिला है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

Back to top button