भारत

Hindi News Today: देश के चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हुआ शुरू, भारतीय नौसेना में शामिल हुआ युद्धपोत ‘अर्णाला’

भारत ने वायुसेना के लिए पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट को स्वदेश में ही डिजाइन और विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।

Hindi News Today: युद्धग्रस्त ईरान से निकाले गए 110 भारतीय छात्रों का जत्था पहुंचा भारत, राजस्थान और झारखंड के बाद यूपी में तेजी से बढ़ा मानसून


Hindi News Today: आज 19 जून 2025 को देश के चार राज्यों – केरल पंजाब पश्चिम बंगाल और गुजरात में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदाताओं ने सुबह 7 बजे से अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान करना शुरू कर दिया है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

युद्धग्रस्त ईरान से निकाले गए 110 भारतीय छात्रों का जत्था पहुंचा भारत

युद्धग्रस्त ईरान से अर्मेनिया में निकाले गए 100 से अधिक छात्रों को लेकर पहली उड़ान गुरुवार को तड़के दिल्ली पहुंची। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच तेहरान में भारतीय छात्रों को शहर से बाहर निकाला गया जिनमें से 110 छात्र ऑपरेशन सिंधु के तहत मंगलवार को भारतीय दूतावास द्वारा की गई व्यवस्था के माध्यम से सीमा पार कर अर्मेनिया चले गए।

राजस्थान और झारखंड के बाद यूपी में तेजी से बढ़ा मानसून

बीते 15 दिनों तक मुंबई और उसके आसपास ठिठका रहा मानसून बुधवार को मध्य प्रदेश में सक्रिय हो गया। दक्षिण-पश्चिम मानसून तय समय से एक सप्ताह पहले राजस्थान में भी प्रवेश कर गया है जिससे कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हुई है।यूपी में मानसून का आगमन 13 जून को होता है। बुधवार 18 जून को सोनभद्र बलिया मऊ गाजीपुर समेत विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

एअर इंडिया बड़े विमानों की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में करेगी 15 प्रतिशत की कटौती

एअर इंडिया मध्य जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े विमानों के परिचालन में 15 प्रतिशत की कटौती करेगी। एक बयान में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि वह अतिरिक्त एहतियात के तौर पर बड़े बोइंग 777 विमानों की सुरक्षा जांच बढ़ाएगी। एअर इंडिया ने हाल ही में परिचालन संबंधी परेशानी का सामना किया है।पिछले छह दिनों में इसकी कम से कम 83 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद हुई हैं।

केंद्र ने पीएमएवाई-शहरी के तहत 2.35 लाख घरों के निर्माण को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत सरकार ने 2.35 लाख नए घरों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा बुधवार को केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति की तीसरी बैठक के दौरान दी गई। यह मंजूरी नौ राज्यों उत्तर प्रदेश बिहार छत्तीसगढ़ गुजरात मध्य प्रदेश महाराष्ट्र ओडिशा राजस्थान और असम के लिए दी गई है।

पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने की दिशा में बड़ा कदम

भारत ने वायुसेना के लिए पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) को स्वदेश में ही डिजाइन और विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने विकास में सहयोग के लिए भारतीय कंपनियों को आमंत्रित किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एएमसीए कार्यक्रम के कार्यान्वयन मॉडल को मंजूरी दी है।

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ युद्धपोत ‘अर्णाला’

भारत की तटीय रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देते हुए नौसेना ने बुधवार को विशाखापत्तनम डॉकयार्ड में भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित एंटी सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (एएसडब्ल्यू-एसडब्ल्यूसी) आइएनएस अर्णाला को शामिल किया। इस समारोह की अध्यक्षता चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने की। इसका नाम महाराष्ट्र के वसई के ऐतिहासिक अर्णाला किले के नाम पर रखा गया है।

Read More: Hindi News Today: G7 समिट में दुनियाभर के दिग्गज नेताओं से मिले पीएम मोदी, असम में अवैध घुसपैठ रोकने के लिए बड़ा एक्शन

मुरादनगर थाने के सामने शख्स की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद के मुरादनगर थाने के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामूली कहासुनी के बाद हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घर के बाहर फायरिंग की शिकायत करने जब रवि शर्मा थाने पहुंचा तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी। युवक के सीने में गोली लगी और उसे निवोक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button