भारत

Hindi News Today: आज नोएडा से दिल्ली कूच करेंगे किसान, कर्नाटक के तुमकुरु में भीषण सड़क हादसा

कर्नाटक के तुमकुरु में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तुमकुरु के सिरा तालुक में चिक्कनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बस डिवाइडर से टकरा गई इस वजह से तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

Hindi News Today: भारत-चीन संबंधों पर आज लोकसभा में बयान देंगे जयशंकर, पाकिस्तान में थम नहीं रही शिया-सुन्नी के बीच हिंसा


Hindi News Today: उत्तर भारत में नवंबर भी सामान्य से ज्यादा ही गर्म रहा और दिसंबर में भी ठंड का अहसास नहीं हो रहा है। न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग ने अब ठंड को लेकर नया अपडेट दिया है। IMD का मानना है कि अगले हफ्ते के बाद ठंड का असर तभी दिखेगा जब उत्तर के पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

आज नोएडा से दिल्ली कूच करेंगे किसान

आज किसान नोएडा से दिल्ली कूच (Kisan March) करेंगे। दिल्ली की सीमाओं पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्ध नगर पुलिस चेकिंग कर रही है। यातायात दबाव बढ़ने पर कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा।

ट्रंप की धमकी के बाद बदले ट्रूडो के सुर

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार रात को अचानक अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचे। पाम बीच पर बने क्लब में ट्रंप-ट्रूडो ने साथ में डिनर किया। ट्रूडो के साथ कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर डोमिनिक लेब्लांक समेत और भी कई लोग थे। वहीं जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप से वादा किया है कि कनाडा लंबे समय से असुरक्षित संयुक्त सीमा पर नियंत्रण को और कड़ा करेगा।

देरी से चल रही बिहार-यूपी जाने वाली कई ट्रेनें

सर्दियां शुरू होते ही दिल्ली सहित उत्तर भारत में तापमान में भारी गिरावट आई है। साथ ही वातावरण में कोहरे की घनी चादर देखी जा रही है। इससे सड़क से लेकर ट्रेन और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कई क्षेत्रों में दृश्यता काफी कम हो गई जिससे कई लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से चल रही हैं और उनके प्रस्थान समय में भी फेरबदल किया गया है।

कानपुर में डबल मर्डर से सनसनी

कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की बेरहमी से हत्या कर दी। अवैध संबंध के शक के चलते उसने यह जघन्य अपराध किया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

कर्नाटक के तुमकुरु में भीषण सड़क हादसा

कर्नाटक के तुमकुरु में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तुमकुरु के सिरा तालुक में चिक्कनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बस डिवाइडर से टकरा गई इस वजह से तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि लगभग 30 यात्रियों को लेकर बस बेंगलुरु की ओर जा रही थी जब सुबह करीब साढ़े चार बजे यह दुर्घटना हुई।

भारत-चीन संबंधों पर आज लोकसभा में बयान देंगे जयशंकर

संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है। विदेश मंत्री एस जयशंकर आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन में भाषण देंगे। जयशंकर सोमवार यानी आज लोकसभा में 12.10 बजे भारत-चीन संबंधों पर बयान देंगे। इसके अलावा किसानों के मुद्दे पर सदन में हंगामा हो सकता है। दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान आज दिल्ली कूच कर रहे हैं।

रूसी और सीरियाई विमानों द्वारा विद्रोही क्षेत्रों पर हुई बमबारी तेज

सीरिया एक बार फिर गृहयुद्ध की आग में जल रहा है। विद्रोहियों ने सीरिया के बड़े शहरों में शामिल अलेप्पो पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में बसर अल असद के नेतृत्व वाली सरकार पर संकट बढ़ गया है। सीरियाई विपक्ष द्वारा संचालित बचाव सेवा व्हाइट हेल्मेट्स ने बताया कि सीरियाई सरकार और रूस द्वारा किए गए हवाई हमलों में उत्तर-पश्चिमी सीरिया में करीब 25 लोग मारे गए हैं।

Read More: Hindi News Today: संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, दिल्ली, यूपी-बिहार में छाया घना कोहरा

पाकिस्तान में थम नहीं रही शिया-सुन्नी के बीच हिंसा

कुर्रम जिले में एक वाहन पर 22 नवंबर को हुए हमले में 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद शुरू हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 130 और घायलों की संख्या 186 हो चुकी है। पुलिस ने कहा कि शिया और सुन्नी के बीच हाल ही में संघर्ष विराम होने के बावजूद हिंसा नहीं थमी है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button