भारत

Hindi News Today: आज भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, जारी हुए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 12 जून को आंध्र प्रदेश में तेदेपा अध्यक्ष नारा चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री बनने के शपथग्रहण समारोह (Chandrababu Naidu Oath) में शामिल होंगे।

Hindi News Today: चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल


Hindi News Today: मौसमी उतार चढ़ाव के बीच राजधानी में हाल- फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे। कई दिनों की आंशिक राहत के बाद सोमवार को फिर लू के थपेड़े लगे। चिलचिलाती धूप के बीच तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो अभी सप्ताह भर यही स्थिति बनी रहेगी।

चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 12 जून को आंध्र प्रदेश में तेदेपा अध्यक्ष नारा चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री बनने के शपथग्रहण समारोह (Chandrababu Naidu Oath) में शामिल होंगे। यह समारोह गन्नावरम एयरपोर्ट के पास स्थित केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित होगा। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दिल्ली से सुबह 10.40 बजे गन्नावरम एयरपोर्ट पहुंचेंगे और तब वह 11 बजे से 12.30 बजे तक चलने वाले शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

आज भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 12.45 बजे यहां से भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे। आंध्र प्रदेश के प्रधान सचिव नीरभ कुमार प्रसाद ने प्रधानमंत्री के दौरे के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की है।

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग ने बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी वासियों को अगले सात दिनों तक झुलसाने वाली गर्मी और लू से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। तीन दिनों के लिए ऑरेंज जबकि चार दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आसमान साफ रहने, कई स्थानों पर झुलसाने वाली गर्मी और लू चलने और दिन के समय 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

मुंबई में मरीन ड्राइव से हाजी अली की यात्रा अब महज आठ मिनट में

मुंबई तटीय सड़क के उत्तरी हिस्से मरीन ड्राइव से हाजी अली तक का सोमवार को उद्घाटन किया गया। यह महानगर के बुनियादी ढांचागत विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसका उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पहले मरीन ड्राइव और हाजी अली के बीच यात्रा का समय 40 से 50 मिनट था लेकिन अब केवल आठ मिनट लगेंगे यह मुंबई के लोगों के लिए राहत है।

मेट्रोसिटी में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 94.76 रुपये और 87.66 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 100.73 रुपये और डीजल की कीमत 92.32 रुपये है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.93 रुपये का और डीजल 90.74 रुपये पर मिल रहा है।

Read More: Weather Update: जानिए कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल, इन राज्यों में सताएगी भीषण गर्मी

मुंबई में भारी बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति

मुंबई में बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से निजात दिलाई है लेकिन कई हिस्सों में जलजमाव से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में अनुकूल परिस्थितियों की वजह से मानसून समय से दो दिन पहले ही रविवार को मुंबई में पहुंचा गया। मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button