भारत

भाजपा संसदीय दल की बैठक आज, इसके साथ रेवंत रेड्डी के सिर सजेगा CM का ताज : Hindi News Today

आज राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के चयन पर संसद भवन परिसर के बालयोगी सभागार में भाजपा संसदीय दल की बैठक की जाएगी,और साथ ही दक्षिणी रेलवे ने आज 15 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं।

चक्रवात मिचौंग के कारण ये 15 ट्रेनें रहेगी रद्द, जाने देश भर से जुड़ी आज की खास खबरें   : Hindi News Today

आज राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के चयन पर संसद भवन परिसर के बालयोगी सभागार में भाजपा संसदीय दल की बैठक की जाएगी,और साथ ही  दक्षिणी रेलवे ने आज 15 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

 रेवंत रड्डी तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री होगे नियुक्त –

आज राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के चयन पर संसद भवन परिसर के बालयोगी सभागार में भाजपा की संसदीय दल की बैठक होगी और इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पार्टी के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। वैसे बीते बुधवार को अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों की पार्टी मुख्यालय में एक बैठक हुई। इस बार एमपी में भाजपा ने 230 में से 163 सीटें जीती हैं और यहां पर मुख्यमंत्री की रेस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई दिग्गज नेता शामिल हैं। अगर बात करें राजस्थान में भाजपा ने 115 सीटें जीती हैं। यहां 199 सीटों पर चुनाव हुआ था। जीत के बाद नए मुख्यमंत्री का फैसला करने के लिए जयपुर और दिल्ली में विशेष चर्चा की जा रही है। और यहां पर मुख्यमंत्री बनने की रेस में वसुंधरा राजे के साथ दीया कुमारी समेत भाजपा के कई नेता शामिल हैं। वहीं छत्तीसगढ़ मे भाजपा ने 90 में से 54 सीटें जीतकर सत्ता में लौट आई और सबसे पुरानी पार्टी 35 पर सिमट गई। मुख्यमंत्री पद के लिए रमन सिंह, अरुण साव, ओपी चौधरी और गोमती साई सहित कई नाम चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच पुराने दिग्गजों की सियासी महत्वाकांक्षाओं पर विराम लगाते हुए कांग्रेस ने रेवंत रेड्डी को तेलंगाना का नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर दी है। आज रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री नियुक्त होंगे।

read more : आप भी करना चाहते है घर बैठे काम, टेक महिंद्रा ने निकाली है वर्क फ्रॉम होम जॉब : Tech Mahindra WFH Job

दक्षिणी रेलवे ने  15 ट्रेन की सेवाएं रद्द –

आज दक्षिणी रेलवे ने  15 ट्रेन की सेवाएं को रद्द कर दिया गया हैं। इस समय चक्रवात मिचौंग के कारण रेलवे ने ये फैसला किया है। ऐसे में अगर आप भी रेल से यात्रा करने वाले हैं तो एक बार घर से निकलने से पहले ये लिस्ट जरूर चेक कर लें। रेलवे ने जिन 15 ट्रेनों को कैंसल किया है उनकी लिस्ट दी गई है।

ट्रेन नंबर 16031, डॉ एमजीआर सेंट्रल – श्री माता वैष्णो देवी अंडमान एक्सप्रेस,ट्रेन नंबर 20677, डॉ एमजीआर सेंट्रल – विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20607, डॉ एमजीआर सेंट्रल – मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस,ट्रेन नंबर 12007, डॉ एमजीआर सेंट्रल – मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस ,ट्रेन नंबर 12675, डॉ एमजीआर सेंट्रल-कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस,ट्रेन नंबर 12639, डॉ एमजीआर सेंट्रल – केएसआर बेंगलुरु वृंदावन एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 16057, डॉ एमजीआर सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस ,ट्रेन नंबर 16058, तिरुपति – डॉ एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस है। ट्रेन नंबर 16053, डॉ. एमजीआर सेंट्रल- तिरुपति एक्सप्रेस रद्द है। ट्रेन नंबर 16054, तिरुपति – डॉ एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस ,ट्रेन नंबर 12243, डॉ एमजीआर सेंट्रल-कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस,ट्रेन नंबर 12077, डॉ एमजीआर सेंट्रल विजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 07.12.2023 को रद्द है। ट्रेन नंबर 22625, डॉ एमजीआर सेंट्रल – केएसआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस,ट्रेन नंबर 06067, चेन्नई एग्मोर – तिरुनेलवेली वंदे भारत स्पेशल ,ट्रेन नंबर 06068, तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल ये सभी आज 07.12.2023 को रद्द कर दी गई है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button