भारत

Hindi News Today: पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी का करेगें दौरा, 52 परियोजनाओं का होगा उद्घाटन और शिलान्यास

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मणिपुर हत्याकांड के एक और मुख्य आरोपी थांगलियानलाल हमार उर्फ बोया को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने आरोपी को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। असम पुलिस और एनआईए की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी हुई।

Hindi News Today: मणिपुर के जिरीबाम हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली से लेकर पहाड़ों तक बारिश का कहर जारी


Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाएंगे जहां वो 2183.45 करोड़ की 52 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, जल आपूर्ति और शहरी विकास से जुड़ी हैं। मोदी इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे। यह उनका काशी का 51वां दौरा होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मंच साझा करेंगे।

मणिपुर के जिरीबाम हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मणिपुर हत्याकांड के एक और मुख्य आरोपी थांगलियानलाल हमार उर्फ बोया को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने आरोपी को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। असम पुलिस और एनआईए की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी हुई। आरोपी के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।

दिल्ली से लेकर पहाड़ों तक बारिश का कहर जारी

मानसून के कारण पहाड़ी राज्यों के साथ ही मैदानी इलाकों में आम जनजीवन प्रभावित है। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को भारी वर्षा के कारण तीन अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं केदारनाथ यात्रा भी भारी बारिश के चलते हो रहे भूस्खलन के कारण तीसरे दिन भी स्थगित रही। हिमाचल में तीन जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं।

सुल्तानपुर में दर्दनाक हादसा सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों पर चढ़ाई कार

सुल्तानपुर के जयसिंहपुर में सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना हलियापुर वेलवाई मार्ग पर हुई जहाँ बझना गाँव के निवासी बातचीत कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। मृतक चंदन शर्मा दो बहनों का इकलौता भाई था।

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में गहमागहमी शुरू

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की घोषणा के साथ ही उम्मीदवार तय करने की चर्चा तेज हो गई है। विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारेगा जिसकी घोषणा 16 अगस्त के बाद संभावित है। नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है। लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मतदान करेंगे जहां एनडीए के पास बहुमत है।

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के सामने शुक्रवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दुकान खाली कराने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हो गई। करीब पांच राउंड चली गोलियों में दुकानदार फुरकान घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने वाला एहसान नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गोरखपुर में महिला से लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। देईपार मोड़ के पास हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके पैर में गोली लगी। ये बदमाश एक ढाबा संचालिका से चेन और मोबाइल लूटने की घटना में शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से असलहा कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।

Read More: Hindi News Today: अनिल अंबानी को ED ने पूछताछ के लिए भेजा समन, दिल्ली में ₹100 करोड़ की ड्रग्स जब्त

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े सहज जनसेवा केंद्र संचालक से लूट करने वाले दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25000 का इनामी बदमाश उमेश पाल गोली लगने से घायल हो गया साथ ही उसका साथी भी पकड़ा गया। वाहन चेकिंग के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया जिसके बाद उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उमेश पाल घायल हो गया।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button