दिल्ली मेट्रो में 80,000 रुपये से भरा बैग यात्री को वापिस मिला
![दिल्ली मेट्रो में 80,000 रुपये से भरा बैग यात्री को वापिस मिला 1 Metro Rail](https://i0.wp.com/hindi.oneworldnews.com/wp-content/uploads/2016/08/Metro-Rail.jpg?resize=640%2C426&ssl=1)
सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मियों की सूझ- बूझ से राजस्थान से आई एक महिला ने 80,000 रुपये से भरा अपना बैग दोबारा हासिल कर लिया।
दरअसल दिल्ली मेट्रो में एक महिला ने अपना बैग एक्स-रे स्कैनिंग के लिए डाला था और वो बैग लापता होगा। उस महिला यात्री ने ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ अधिकारियों से संपर्क करके उन्हें अपने बैग के लापता होने की नकारी दी और बताया कि उस बैग में नकदी, एक मोबाइल फोन और दस्तावेज है।
दिल्ली मेट्रो
उसी समय सीआईएसएफ की सुरक्षा टीम ने लावारिस स्थिति में पड़ा वैसा ही एक बैग पाया जो बलिया के एक व्यक्ति का था और उसी व्यक्ति ने गलती से महिला का बैग उठा लिया था और उस समय उस क्ति को स्टेशन पर वापस बुलाया गया और उचित सत्यापन के बाद दोनों यात्रियों को उनके बैग सौंप दिए गए।
आप को बता दें, दिल्ली मेट्रो में यह घटना रविवार को नेताजी सुभाष प्लेस स्टेशन में हुई है।