Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम को दी करोड़ों की सौगात, यूपी से बिहार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल समेत उत्तर पूर्वी राज्यों में हैं। 13 सितंबर से शुरू हुए इस दौरे में वह मिजोरम मणिपुर असम पश्चिम बंगाल और बिहार जाएंगे।

Hindi News Today: नेपाल हिंसा में गाजियाबाद की महिला की मौत, बिलासपुर में बादल फटने से मची तबाही
Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानि आज मणिपुर दौरे पर रहेंगे जो मई 2023 में नस्लीय हिंसा के बाद उनका पहला दौरा है। वे इंफाल और चुड़ाचांदपुर में विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरे से मणिपुर में स्थायी शांति की उम्मीद है। पीएम मोदी मिजोरम से चलकर चुराचांदपुर पहुंचेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इंफाल में भी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम को दी करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल समेत उत्तर पूर्वी राज्यों में हैं। 13 सितंबर से शुरू हुए इस दौरे में वह मिजोरम मणिपुर असम पश्चिम बंगाल और बिहार जाएंगे। मिजोरम में पीएम मोदी ने 8070 करोड़ रुपये की बैराबी सैरांग रेल लाइन समेत 9000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई जिससे राज्य पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ गया है।
बिलासपुर में बादल फटने से मची तबाही
हिमाचल प्रदेश में शनिवार तड़के बादल फटने से कई वाहन मलबे में दब गए और खेत क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों के अनुसार इस आपदा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के गुटराहन गांव में हुई जहाँ मलबे के साथ बहता पानी कृषि भूमि को बहा ले गया।
नेपाल हिंसा में गाजियाबाद की महिला की मौत
गाजियाबाद निवासी राजेश गोला की नेपाल में हिंसा के दौरान मृत्यु हो गई। वह अपने पति के साथ काठमांडू के एक होटल में थीं जहाँ दंगाइयों ने आग लगा दी थी। दंपती ने चौथी मंजिल से कूदकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन वे घायल हो गए और अलग हो गए। बाद में राजेश की अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर गाजियाबाद लाया गया।
यूपी से बिहार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 13 सितंबर को कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं और बारिश का इंतजार है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
नेपाल का संवैधानिक संकट समाप्त सुशीला कार्की बनीं प्रधानमंत्री
नेपाल की पहली महिला प्रधान न्यायाधीश बनने वाली सुशीला कार्की अब देश की पहली महिला प्रधानमंत्री भी बन गई हैं। भारतीय समयानुसार रात्रि पौने नौ बजे (नेपाली समय रात्रि नौ बजे) राष्ट्रपति ने शीतल निवास में कार्की को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं भारत ने शुक्रवार को काठमांडू में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत किया।
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर फरार कैदी गिरफ्तार
बगहा के वाल्मीकिनगर गंडक बैराज चेकपोस्ट पर नेपाल पुलिस ने नवलपरासी जेल से फरार कैदी निवेश कुमार को गिरफ्तार किया है। पूर्वी चंपारण, पिपरा निवासी आरोपी सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। नेपाल में बवाल को देखते हुए सीमा पर कड़ी चौकसी है। गिरफ्तारी के बाद नेपाल पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू की और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचना दी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com






