Hindi New Today: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कांग्रेस नेता ने RSS के शताब्दी समारोह पर दी बधाई
पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र में कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर यवनपुर रेलवे फाटक के पास वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से तीन लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Hindi New Today: जर्मनी के म्यूनिख एयरपोर्ट पर कई ड्रोन दिखने से हड़कंप, बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची पर सियासी घमासान
Hindi New Today: बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरा गुरुवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया।वर्षा की वजह से दिल्ली पंजाबहरियाणा उत्तराखंड और कई अन्य राज्यों में खलल पड़ा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इंद्रप्रस्थ रामलीला समिति द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होना था जो अचानक हुई भारी बारिश के कारण रद कर दिया गया।गृह मंत्री अमित शाह बारिश के कारण पीतमपुरा में एक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।
बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आए 5 किशोर
पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र में कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर यवनपुर रेलवे फाटक के पास वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से तीन लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना अहले सुबह हुई।
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पत्नी गीतांजलि आंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। अनुच्छेद 32 के तहत दायर इस याचिका में वांगचुक की हिरासत को चुनौती दी गई है। वांगचुक को लद्दाख में राज्य की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था।
जर्मनी के म्यूनिख एयरपोर्ट पर कई ड्रोन दिखने से हड़कंप
जर्मनी के म्यूनिख हवाई अड्डे पर ड्रोन दिखने से हड़कंप मच गया जिसके कारण 17 उड़ानें रद्द कर दी गईं और लगभग 3000 यात्री प्रभावित हुए। अन्य 15 उड़ानों को दूसरे हवाई अड्डों की ओर मोड़ा गया। म्यूनिख हवाई अड्डा जर्मनी के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है और पिछले 6 महीनों में 2 करोड़ यात्रियों ने यहां से सफर किया है।
कांग्रेस नेता ने RSS के शताब्दी समारोह पर दी बधाई
कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह पर मोहन भागवत और स्वयंसेवकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 1982 में विराट हिंदू समाज की स्थापना में RSS ने सहायता की थी। कर्ण सिंह ने संघ से अगले सौ वर्षों तक राष्ट्र निर्माण और चरित्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया ताकि भारत दुनिया में प्रगतिशील भूमिका निभा सके।
दिल्ली से यूपी और कश्मीर से पंजाब तक खूब बरसेंगे बादल
दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश से मौसम बदल गया है। उमस भरी गर्मी से राहत मिली है लेकिन जलजमाव से परेशानी बढ़ी है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन तक ऐसी ही स्थिति रहने की चेतावनी दी है। कश्मीर समेत 17 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में 7 अक्टूबर तक बारिश का अनुमान है जिससे तापमान में गिरावट आएगी।
बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची पर सियासी घमासान
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रकाशित मतदाता सूची पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कार्यकर्ता सूची का अध्ययन कर रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। बिहार में लगभग 7.41 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 14 लाख नए नाम जोड़े गए हैं।
फ्रांस में बजट कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग
पेरिस में ट्रेड यूनियनों ने बजट कटौती के विरोध में हड़ताल की जिसमें 85 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों में शिक्षक और स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे जिसके कारण एफिल टावर को बंद करना पड़ा। वे सार्वजनिक सेवाओं पर अधिक खर्च सेवानिवृत्ति की आयु में वृद्धि को वापस लेने और अमीरों पर अधिक कर लगाने की मांग कर रहे हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com






