भारत

राघव चड्ढा पर शाह: AAP सांसद राघव चड्ढा पर फर्जी दस्तखत कराने का आरोप,राघव चड्ढा के प्रस्ताव पर भड़के शाह

राघव चड्ढा पर शाह : अब दिल्ली की नहीं बल्कि सदन के अंदर फर्जीवाड़े की अमित शाह ने की जांच की मांग

राघव चड्ढा पर शाह: अब दिल्ली की नहीं बल्कि सदन के अंदर फर्जीवाड़े की अमित शाह ने की जांच की मांग


सांसद चड्ढा ने दिल्ली सर्विस बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव पेश किया था। इस पर अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि इस मोशन को पेश करने के दौरान चड्ढा ने 5 सांसदों के फर्जी दस्तखत लगाए हैं।

आप सांसद राघव चड्ढा के मामले पर हंगामा –

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2023 सोमवार को राज्यसभा में भी पास हो गया था। विधेयक पास होने के सदन में आप सांसद राघव चड्ढा के कारण हंगामा शुरू हो गया। राघव चड्ढा ने विधेयक से संबंधित एक प्रस्ताव संसद में पेश किया था, जिस पर हंगामा मच गया। गृहमंत्री अमित शाह ने मामले में जांच की मांग की है।इस मामले पर राघव चड्ढा का कहना है कि नोटिस मिलने पर वे जवाब दे देंगे।

Read More: Raghav Chadha News: परिणीति के होने वाले पति, राघव चड्ढा पर किया कौवे ने हमला

विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव –

सदन में जब ‘दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2023’ पर चर्चा जब पूरी हो गई। उपसभापति हरिवंश ने इसे पारित कराने के लिए विपक्षी सदस्यों द्वारा लाए गए प्रस्तावों को पेश करने को कहा गया था। इसके बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव पेश किया था। इसमें समिति सदस्यों के नाम भी थे। राघव चड्ढा का कहना है कि नोटिस मिलने पर वे जवाब दे देंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by One World News – Infotainment (@oneworldnewscom)

Read More: Parliament Monsoon session: जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लिए आधार होगा अनिवार्य

अमित शाह ने जाहिर किया आपत्ति –

गृहमंत्री अमित शाह ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि दो सदस्यों का कहना है कि उनकी सहमति के बिना प्रस्ताव में उनके नाम डाले गए। प्रस्ताव पर उन सदस्यों के हस्ताक्षर भी नहीं है। अमित शाह ने  कहा है कि यह जांच का विषय है। शाह का कहना है कि बात अब सिर्फ दिल्ली के फर्जीपन की नहीं है बल्कि, सदन के अंदर फर्जीपन की है। शाह ने इसे सदन के विशेषाधिकार का उल्लंघन बताया है।शाह का कहना है कि मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाना चाहिए।

उपसभापति हरिवंश ने कहा –

सांसदों की शिकायत पर उपसभापति हरिवंश ने कहा कि चार-पांच सदस्यों ने शिकायत करते हुए बताया कि उन्होंने समिति में अपना नाम नहीं भेजा है। इसकी जांच की जाएगी।बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा, अन्नाद्रमुक के एम थंबीदुरई और भाजपा के एन फांगनोन कोन्याक, डॉ सुधांशु त्रिवेदी, नरहरि अमीन खड़े हुए और सदन को सूचित किया कि प्रस्तावित चयन समिति में उनके नाम शामिल करने के लिए उनकी सहमति नहीं ली गई है।थंबीदुरई ने कहा कि उन्होंने भी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button