भारत

बाबरी मस्जिद के सबसे उम्रदराज पक्षकार हासिम अंसारी का हुआ निधन

अयोध्या के विवादित बाबरी मस्जिद के सबसे उम्रदराज पक्षकार हाशिम अंसारी अब इस दुनिया में नही रहे। लम्बी बीमारी के चलते 96 वर्षिय हासिम अंसारी का बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे निधन हो गया।

बाबरी मस्जिद के सबसे उम्रदराज पक्षकार हासिम अंसारी का हुआ निधन
हासिम अंसारी

गौरतलब है कि सन् 1949 से लेकर तकरीबन 60 सालों से वह बाबरी मस्जिद के लिए मुस्लिम पक्ष की पैरवी कर रहे थे। इस मामले में उन्होंने कई बार कोर्ट से बाहर जाकर भी हिंदू धर्मगुरूओं से मि मामले को सुलझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन इन कोशिशों के नतीजे निकल नही पाए।

इसी के साथ-साथ हासिम अपने बयानों को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। उन्होंने कई बार पीएम मोदी की आलोचना की, तो कई बार उऩकी तारीफ भी की।

आपको बता दें, साल की शुरूआत से ही उनकी तबियत काफी खराब चल रही थी। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह वह अब मौत का इंतजार कर रहे हैं, वह चाहते हैं कि उनके जीते जी राम मंदिर-बाबरी मस्जिद का फैसला आ जाए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button