एजुकेशन

20 जुलाई से होगी 2016-17 के अकादमिक सत्र की शुरुआत

दिल्ली विश्वविद्यालय में 20 जुलाई से अकादमिक सत्र वर्ष 2016-17 की शुरुआत होने वाली है। डीयू इस दिन दाखिले के लिए पांचवी कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर सकता है।

20 जुलाई से होगी 2016-17 के अकादमिक सत्र की शुरुआत

डीयू के कई कॉलेजों में दाखिले का मौका अभी भी बाकी है। चौथी कटऑफ के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने एडमिशन रद्द कराए हैं और साथ ही सीए सीपीटी के नतीजे आने से भी कई सीटें खाली होने के भी अनुमान है। ऐसे में अगर देखा जाए तो पांचवीं कटऑफ में भी कई कॉलेजों में दाखिले का अवसर बन सकता है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र की शुरुआत के लिए तैयारियां पूरी हैं। हर साल की तरह इस बार भी नए सत्र की शुरुआत कॉलेज ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ ही होगी। अधिकतर कॉलेज में ओरियंटेशन का प्रोग्राम 19 और 20 जुलाई को होगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button