जानिए, उत्तराखंड के नए स्टिंग पर क्या बोले हरिश रावत…
उतराखंड में 10 मई को फ्लोर टेस्ट होने वाला है उससे ठीक पहले रविवार को एक नया स्टिंग सामने आया है। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद सीबीआई ने सोमवार को हरीश रावत को दिल्ली बुलाया था। लेकिन फ्लोर टेस्ट की वजह से वह दिल्ली नही जा सके।
हरीश रावत ने कहा, “मैंने सीबीआई से कुछ और दिनों की मोहलत मांगी है। मुझे उम्मीद है कि वे मेरी स्थिति समझेंगे।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड की धरती पर हर जगह स्टिंग हो रहे हैं। अब तो उन्हें सेल्फी खिचवांने से डर लग रहा है।
हरिश रावत
अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अमित शाह कैलाश विजयवर्गीय, श्याम जाजू और वो सभी लोग जो हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल है, वह नार्को टेस्ट करा लें, तो मैं नार्को टेस्ट कराने वाल पहला व्यक्ति होंगा।”
गौरतलब है कि रविवार को एक स्टिंग वीडियो सामने आया, जिसमें कांग्रेस के बागी नेता हरक सिंह और पार्टी विधायक मदन सिंह बिष्ट आपस मे बातचीत कर रहे थे। स्टिंग में मदन सिंह कह रहे हैं कि हरीश रावत ने माइनिंग के पैसों को विधायकों को अपने पक्ष में रखने के लिए दिया।
इसी वीडियो के साथ हरीश रावत पर खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगा है।