भारत

दादरी कांड की आठ महीने बाद आई फॉरेसिंक रिपोर्ट

निर्मम हत्या से सबका दिल दहला देने वाला दादरी हत्या कांड की आठ महीने बाद फॉरेसिंक रिपोर्ट आ गई है।

रिपोर्ट में चौंकाने वाला सच्चा सामने आया है। मथुरा लैब की फॉरेसिंक रिपोर्ट के अनुसार इकलाख के घर में रखा मांस गाय या उसके बछड़े का ही था। रिपोर्ट आने के बाद ही सूबे में एक फिर हड़कंप मच गया है।

इकलाख की हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपियों के परिजनों का कहना का है कि पुलिस ने उन्हें गलत तरीके से फंसाया है।

report

फॉरेसिंक रिपोर्ट

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के दादरी में 28 सितंबर को मोहम्मद इकलाख के घर में गाय का मांस होने की अफवाह उड़ी थी। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी और उसके बेटे के बुरी तरह पीटा। ज्यादा चोटों के कारण इकलाख की मौत हो गई। लेकिन उसका बेटा बच गया।

लेकिन मथुरा फॉरेसिंक लैब की रिपोर्ट से साफ हो सबकुछ साफ हो गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button