भारत

खुशखबरी! अब आप हवाई यात्रा के दौरान कर पाएंगे चैट

हवाई यात्रा के दौरान अब आप आसानी से किसी से भी बात कर सकते हैं, चैट कर सकते हैं, अपनी पहुंचने की स्थिति को बता सकते हैं।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार हवाई यात्रा के दौरान के मोबाइल के एयरोप्लेन मोढ में इस्तेमाल किया जा सकता है।

उड्डयन मंत्रालय के अध्यक्ष आर एन चौधरी ने बताया “बहुत जल्द सरकार उड़ानों में वाईफाई की सुविधा देने के बारे में विचार कर रही है। दस दिनों तक इस बार विचार किया जा सकता है।

air-india_

बहुत जल्द हवाई जहाज में मिलेगी वाईफाई की सुविधा

इसके साथ ही चौधरी ने बताया कि सरकार के साथ इस बारे में बात चल रही है आप बहुत ही जल्द एक अच्छी खबर सुनेंगे। लेकिन दी जाने वाली सुविधा के लिए मूल्य का निर्धारण एयलाइन कंपनियों द्वारा ही किया जाएगा।

वर्तमान में कोई भी एयरलाइन वाईफाई की सुविधा नहीं दे रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह इसका बहुत ज्यादा महंगा होना है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button