Ek Missile Ek Tank: भारतीय सेना ने 17000 फुट की ऊंचाई पर दिखाई ताकत, सिक्किम में ATGM दागने का अभ्यास
Ek Missile Ek Tank: सेना की त्रिशक्ति कोर ने प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान सिक्किम में 17000 फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्र में गुरुवार को एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों (एटीजीएम) से फायरिंग की।
Ek Missile Ek Tank: सिक्किम में भारतीय सेना ने चीन को दिखाया दम
सेना की त्रिशक्ति कोर ने प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान सिक्किम में 17000 फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्र में गुरुवार को एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों (एटीजीएम) से फायरिंग की। प्रशिक्षण अभ्यास में पूर्वी कमान की मिसाइल-फायरिंग टुकड़ियों ने भाग लिया। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, अभ्यास के दौरान युद्ध के मैदान की स्थितियों को दर्शाते हुए गतिशील और स्थिर लक्ष्यों पर विभिन्न प्लेटफार्मों से लाइव फायरिंग की गईं।
दुश्मनों के खतरे को बेअसर करने के इरादे से भारतीय सेना (Indian Army) ने करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर एक अभ्यास किया। भारतीय सेना ने ऊंचाई वाले क्षेत्र में बख्तरबंद खतरों को बेअसर करने की अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एंटी टैंक गाइडेंस मिसाइल दागने (ATGM Detachments) का अभ्यास किया। भविष्य में इस अभ्यास से मुश्किल पहाड़ों वाले दुर्गम इलाकों में मिशन पर सफलता पाने में आसानी होगी। आपको बता दें कि इस अभ्यास को सेना ने ‘एक मिसाइल एक टैंक’ नाम दिया।
The ATGM Detachments of Indian Army demonstrated capability to neutralize armoured threats with unparalleled lethality, ensuring mission success on treacherous mountains and reaffirms the aim of “Ek Missile Ek Tank”.@SpokespersonMoD @adgpi @trishakticorps@PIBGangtok pic.twitter.com/5oe4AH8MQj
— PRO, GUWAHATI, MINISTRY OF DEFENCE, GOVT OF INDIA (@prodefgau) April 11, 2024
We’re now on WhatsApp. Click to join.
खतरों को बेअसर करने की क्षमता का प्रदर्शन
गुवाहाटी में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सेना की एटीजीएम टुकड़ियों ने इस अभ्यास के दौरान बख्तरबंद खतरों को बेअसर करने की क्षमता का प्रदर्शन किया। अभ्यास के दौरान सुपर हाई-एल्टीट्यूड इलाके में एटीजीएम प्रणाली की सटीकता को प्रदर्शित की गई। अभ्यास के दौरान युद्ध की परिस्थितियों को बीच मूविंग ऑब्जेक्ट को निशाना बनाया गया।
भारत ने की टैंकों की तैनाती
उल्लेखनीय है कि ये अभ्यास हाई एल्टीट्यूड एरिया के हालत को देखते हुए किया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस क्षेत्र में भारत और चीन के बीच कभी अगर जंग हुई तो लद्दाख के बाद सिक्किम के ऑल्टीट्यूड एरिया में दोनों देशों के टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां आमने-सामने हो सकती हैं। नॉर्थ सिक्किम में तिब्बत के प्लाटू पर चीन की टैंक रेजीमेंट तैनात है। भारत ने यहां पर टैंकों की तैनाती कर दी है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com