भारत

दिल्ली के बारिश पर केरी ने ली चुटकी

भारत के दौरे पर आए अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी आज दिल्ली आईआईटी के पहुंचे। जहां उन्होंने आईआईटी के छात्रों को संबोधित कर रहे है कि भारत की पहचान वैश्विक स्तर पर एक शक्तिशाली देश के रुप में है।

साथ ही कहा है कि मैं जहां ही जाता हूं वहां एक अच्छी बहस और दूरदर्शी विजन है। आईआईटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हिंसक आतंकवाद के मूल कारणों पर हमला करना होगा और इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि आतंकवाद से हर देश को नुकसान हो रहा है।

केरी ने साथ ही कहा है कि अलकायदा और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों का मुकाबला कोई एक राष्ट्र अकेले नहीं कर सकता है।

U.S. Secretary of State Kerry speaks about the Ukraine crisis after his meetings with other foreign ministers in Paris

जॉन केरी

लगातार दिल्ली में हो रही बारिश पर केरी ने चुटकी लेते हुए छात्रों से उन्होंने पूछा कि आप लोग यहां नाव से आएं है?

आपको को बता दे जब से केरी दिल्ली के दौरे पर आए है यहां लगातार बारिश हो रही है। इससे पहले ही केरी बारिश के कारण दिल्ली की भारी भरकम जम में फंस चुके है।

अमेरिका दूतवास ने बताया है कि दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के वजह से केरी की कई दौरे रद्द किए गए है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button