Bill Gates: नागपुर में फेमस डॉली चायवाला के पास पहुंचे बिल गेट्स, चाय की चुस्की लेते हुए वायरल हुआ वीडियाे
Bill Gates: बिल गेट्स ने भारत की इनोवेशन संस्कृति की तारीफ की। वे चाय विक्रेता 'डॉली चायवाला' के नाम से मशहूर की टपरी पर नजर आए। दरअसल भारत के दौरे पर आने ने बाद से गेट्स का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bill Gates: चाय की टपरी पर नजर आए बिल गेट्स, बोले- यहां आप हर जगह इनोवेशन खोज सकते हैं
Microsoft Founder बिल गेट्स (Bill Gates) का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में वो नागपुर के एक चाय बेचने वाले व्यक्ति के साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं। Bill Gates ने भारत की इनोवेशन संस्कृति की भी तारीफ की। चाय विक्रेता ‘डॉली चायवाला’ के नाम से मशहूर है। भारत के दौरे पर आने ने बाद से गेट्स का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है…
VCA स्टेडियम के पास है चाय की दुकान
टेक दिग्गज और समाजसेवी व्यक्ति ने वीडियो के साथ साझा किए गए पोस्ट पर कहा कि भारत में आप हर जगह इनोवेशन पा सकते हैं। यहां तक कि एक कप चाय की तैयारी में भी। बता दें कि डॉली चायवाला की सड़क किनारे चाय की दुकान शहर के सदर इलाके में पुराने VCA स्टेडियम के पास है।
झुग्गी बस्ती का किया दौरा
सोशल मीडिया पर लोकप्रिय चाय बेचने वाले का असली नाम किसी को नहीं पता है, लेकिन वह डॉली चायवाला के नाम से मशहूर है। इससे पहले Microsoft कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने सुबह भुवनेश्वर की एक झुग्गी बस्ती का दौरा किया और वहां रहने वाले लोगों से बातचीत की।
बीजू आदर्श कॉलोनी का भी किया भ्रमण
इसी के साथ Bill Gates ने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ मां मंगला बस्ती में बीजू आदर्श कॉलोनी का भी भ्रमण किया। बिल गेट्स ने झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों का हालचाल जाना और वहां काम करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) के सदस्यों के साथ भी बातचीत की।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
भारत विकास केंद्र का भी किया दौरा
वहीं, गेट्स ने कंपनी के हैदराबाद स्थित भारत विकास केंद्र (आईडीसी) का भी दौरा कर कृत्रिम मेधा (एआई) से जुड़े अवसरों पर चर्चा की। माइक्रोसॉफ्ट ने बयान में कहा कि गेट्स मंगलवार को आईडीसी के दौरे पर पहुंचे जहां पर उन्होंने भारत के कुछ सबसे प्रतिभाशाली इंजीनियरों को संबोधित किया। माइक्रोसॉफ्ट आईडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि गेट्स एआई की वजह से भारत में पैदा हो रहे अवसरों को लेकर आशावादी नजरिया रखते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com