भारत

Bilkis Bano Case: गुजरात सरकार ने सत्ता का किया दुरुपयोग,11 दोषी फिर जाएंगे जेल – SC

Bilkis Bano Case: सर्वोच्च न्यायालय ने अब बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों को सजा में छूट देने वाले गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है।

Bilkis Bano Case: बिलकिस के बलात्कारियों को दोबारा सलाखों के पीछे…

Bilkis Bano Case: गुजरात दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिए अपने एक बड़े फैसले में बड़ी राहत दे दी है। बता दे की सर्वोच्च न्यायालय ने अब बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों को सजा में छूट देने वाले गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है।

गौरतलब है कि साल 2022 के अगस्त महीने में बिलकिस बानो गैंगरेप केस में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने रिहा कर दिया था। जिसके बाद सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी गई थी।

Read more: Lav Kush Ramleela 2023: लाल किला मैदान में भव्य भूमिपूजन समारोह के साथ लव कुश रामलीला का हुआ शुभारंभ

Bilkis Bano Case: गुजरात सरकार सजा माफी के लिए सक्षम नहीं

बता दे की सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि-  कोर्ट का मानना है कि वह राज्य, जहां किसी अपराधी पर मुकदमा चलाया जाता है और सजा सुनाई जाती है, वह दोषियों की माफी याचिका पर निर्णय लेने में सक्षम होता है। इसीलिए सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि दोषियों की सजा माफी का आदेश पारित करने के लिए गुजरात राज्य सक्षम नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र सरकार सक्षम है। गौरतलब है कि दोषियों को सजा मुंबई कोर्ट की ओर से दी गई थी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अदालत के साथ की गई धोखाधड़ी

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में आगे कहा कि कोर्ट का मानना है कि 13 मई, 2022 का फैसला (जिस फैसले ने गुजरात सरकार को दोषियों को माफ करने पर विचार करने का निर्देश दिया था) वह फैसला अदालत के साथ धोखाधड़ी करके और भौतिक तथ्यों को छिपाकर प्राप्त किया गया था। सुप्रीम कोर्ट का यह भी कहना है कि दोषियों ने साफ हाथों से अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया था।

सजा उम्र कैद की मिली थी

21 जनवरी 2008 को मुंबई की एक स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सभी 11 दोषियों को बिलकिस बानो के गैंगरेप और  परिवार के सात सदस्यों की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा सुनाई थी। बता दे की इस फैसले को बंबई हाई कोर्ट ने भी बरकरार रखा था। बता दे कि गुजरात में 2002 के दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप किया गया था, उस वक्त वह 21 वर्ष की थीं और वह पांच महीने की गर्भवती भी थीं। गौरतलब है की परिवार के मारे गए सात सदस्यों में उनकी तीन साल की बेटी भी शामिल थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button