भारत

Bihar News: 10 दिसंबर को पटना में अमित शाह की अध्यक्षता में अहम बैठक , इन 4 राज्यों के मुख्यमंत्री भी होगें शामिल

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।

Bihar News: बिहार में 5वीं बार हो रही ये बैठक, इन विभागों को काम का दिया जिम्मा


बिहार की राजधानी पटना में आगामी 10 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अहम बैठक होने वाली है। इसमें नीतीश कुमार, ममता बनर्जी समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं।

Bihar News: आपको बता दें कि इस बैठक में बिहार सहित पूर्वी राज्यों के विकास पर मंथन होगा। केंद्र सरकार के निर्देश पर यहां पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की 26 वीं बैठक होने वाली है। बिहार में परिषद की यह बैठक 5वीं बार होगी। इसके पूर्व वर्ष 1958,19631985 और 2015 में पटना में यह बैठक हो चुकी है। इस मंथन में सभी राज्य अपनी-अपनी वर्तमान स्थिति और भविष्य की तैयारियों के मद्देनजर बातों को रखेंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। साथ ही, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इसमें शामिल होने वाले हैं।

बैठक को लेकर गृह विभाग ने तैयारी शुरू कर दी

राज्य में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर गृह विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। गृह विभाग के अपर सचिव अनिमेश पांडेय ने विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव को बैठक के ड्राफ्ट एजेंडा पर सामग्री तैयार करने का निर्देश दिया है। साथ ही इसकी सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी विभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

इन विभागों को जिम्मा

बिहार सरकार के वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, सहकारिता विभाग व अन्य विभागों को जिम्मा दिया गया है।

read more : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे IAADB का उद्घाटन, महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की मांग: Hindi News Today

पिछली बैठक में नीतीश ने तेजस्वी को भेजा था

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की पिछली यानी 25वीं बैठक साल 2022 में कोलकाता में आयोजित हुई थी। इस बैठक से नीतीश कुमार ने किनारा कर दिया था। उन्होंने अपनी जगह तेजस्वी यादव को भेजा था। इस पर राजनीति भी हुई थी। चर्चा उठी थी कि एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार केंद्र सरकार के कार्यक्रमों और बैठकों से किनारा कर रहे हैं। Bihar News

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button