Barabanki News: राम मंदिर के निर्माण से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, कई दुकानें खोलने की तैयारी
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही आस पास के जिलें में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ गए है। यहां के लोगों की रोजगार से संबंधित उम्मीदें बढ़ती हुई नज़र आ रही है मानो उनकी उम्मीदों को पंख ही लग गए हो। अयोध्या के जिले बाराबंकी जिले से गुजरे कई हाईवे और 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे दुकानें, होटल, चाय पानी, वाहन मरम्मत, फल, टायर इत्यादि की दुकानें खोलने की तैयारी हो रही है और जो दुकानें पहले से खुली है उनको और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
Barabanki News: हजारों लोगों को रोजगार देने की तैयारी, हाईवे पर खुलेंगी दुकानें
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही आस पास के जिलें में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ गए है। यहां के लोगों की रोजगार से संबंधित उम्मीदें बढ़ती हुई नज़र आ रही है मानो उनकी उम्मीदों को पंख ही लग गए हो। अयोध्या के जिले बाराबंकी जिले से गुजरे कई हाईवे और 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे दुकानें, होटल, चाय पानी, वाहन मरम्मत, फल, टायर इत्यादि की दुकानें खोलने की तैयारी हो रही है और जो दुकानें पहले से खुली है उनको और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
बाराबंकी से आज के समय में रोजाना 30 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं और यही कारण है कि इन रास्तो पर इतनी दुकानें खोलने की योजना बनाई जा रही है। सरकार अयोध्या में 20 हजार करोड़ की परियोजना पर काम करने के साथ अयोध्या नगरी को विश्व पटल पर भी स्थापित करने का प्रयास कर रही है। जिले के व्यवसायियों व क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जनवरी में राम मंदिर के निर्माण के साथ देश के कई राज्यों और प्रदेश के 25 से अधिक जिलों के लोग बाराबंकी हाईवे से होकर ही गुजरेंगे और राम नगरी अयोध्या पहुंचेंगे।
Read More: Ram Mandir : राम मंदिर के निर्माण में तेजी, जानिए कैसे प्राप्त करें राम लला का अक्षत
बाराबंकी का हाईवे एक अकेला मार्ग है इसलिए व्यापारी हाईवे के किनारे ऐसी दुकानें खोलने की तैयारी कर रहे है जिससे रोजाना अयोध्या आने जाने वाले हजारों यात्रियों और श्रद्धालुओं के खान पान, रहने, नहाने और वाहन की मरम्मत जैसी समस्याओं का निवारण हो सकें। जरवल रोड पर हनुमंत कृपा के नाम से ढाबा चलाने वाले अब्दुल्ला चौधरी कहते हैं कि हर वर्ग व धर्म के लोगों को रोजगार मिलेगा। कई नयी दुकानें और फैक्टरी खोलने का काम शुरू हो चुका है। यहां पर दुकानें खोलने के लिए जगहों को चिंहित कर दिया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
बाराबंकी कैसे जुड़ गई अयोध्या से
– बाराबंकी जिले के दरियाबाद क्षेत्र की करीब 230 ग्राम पंचायतें अयोध्या लोकसभा क्षेत्र में आती हैं।
– डेढ़ दर्जन राज्यों व प्रदेश के 25 से अधिक जिलों के लोग बाराबंकी से होकर ही अयोध्या जाएंगे।
– 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का करीब 30 किमी बाराबंकी जिले से होकर गुजरता है। जो हाईवे बन रहा है।
– अयोध्या से पहले श्रद्धालु जिले के रामसनेहीघाट में बन रहे रामकृपा परिसर से रुबरू होंगे।
राम मंदिर निर्माण से खुलेंगे रोजगार के अवसर
राज्य मंत्री ने कहा कि ‘रामसनेहीघाट क्षेत्र में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। अयोध्या में राममंदिर निर्माण के साथ दुकानों व प्रतिष्ठानों के निर्माण से क्षेत्र के गांवों से दूध, दही, सब्जी, फल व अन्य कच्चे माल की खपत बढे़गी।’ आने जाने वाले श्रद्धालु की संख्या बढ़ेगी जिससे राज्य के लोगों के पास रोजगार के नए अवसर आएंगे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com