Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में एंट्री के लिए बनाए गए है कुछ ख़ास नियम, क्या हैं वो नियम आइये जानते हैं
Ayodhya Ram Mandir: भव्य महल में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा के लिहाज से कई तरह के नियम बनाए गए हैं।
Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, उद्घाटन के लिए 8000 से भी ज्यादा विशिष्ट मेहमानों को न्यौता भेजा गया है
Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12:30 बजे अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। गौरतलब है की राम मंदिर उद्घाटन के लिए 8000 से भी ज्यादा विशिष्ट मेहमानों को न्यौता भेजा गया है। बता दे की भव्य महल में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा के लिहाज से कई तरह के नियम बनाए गए हैं। यहाँ तक की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रवेश करने को लेकर उस निवेदन पत्र में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु भी दिए गए हैं, जिनका पालन करने पर ही मंदिर में एंट्री मिलेगी। तो आइए जानते हैं राम मंदिर में प्रवेश के लिए क्या-क्या नियम बनाए गए है।
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे कुछ चीजें
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राम मंदिर में प्रवेश करने वालों को
1 -मोबाइल,
2 -पर्स,
3 -कोई भी गैजेट्स जैसे ईयर फोन, रिमोट वाली चाबी ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
बड़े संतजनों का
1 -छत्र,
2 -बंवर,
3 -झोली,
4 -निजी पूजा के लिए ठाकुर जी,
5 -सिंहासन,
6 -गुरु पादुकाएं भी कार्यक्रम स्थल पर ले जाना वर्जित होगा
We’re now on WhatsApp. Click to join
प्राण प्रतिष्ठा के लिए नियम
1 – 22 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों को सुबह 11.00 बजे से पहले प्रवेश करना होगा।
2 -सुरक्षा के लिहाज से भी अगर किसी संत महापुरुष के साथ कोई सुरक्षाकर्मी है तो वो भी कार्यक्रम स्थल से बाहर ही रहेंगे।
3 -निमंत्रण पत्र जिसके नाम का है सिर्फ उसे ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी, साथ आए सेवक या शिष्य कार्यक्रम स्थल पर नहीं जा सकेंगे।
4 -राम मंदिर में मुख्य यजमान प्रधानमंत्री के मंदिर परिसर से चले जाने के बाद ही संतजनों को राम लला के दर्शन की अनुमति होगी।
5 -राम मंदिर उद्घाटन में भारतीय परंपरा अनुसार कपड़े पहनकर ही जा सकते हैं। पुरुष धोती, गमछा, कुर्ता-पजामा और महिलाएं सलवार सूट या साड़ी में जा सकती हैं, हालांकि बता दे की इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट से कोई ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है।
6 -सिर्फ निमंत्रण पत्र और जिनके पास ड्यूटी के पास होंगे वहीं अयोध्या में प्रवेश कर सकेंगे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com