Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजयेपी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति समेत बड़ी हस्तियों नें दी श्रद्धांजलि
आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उनके समाधि स्थल 'सदैव अटल' पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पीएम मोदी ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि, भाजपा ने किया ट्वीट
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजयेपी की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इन सभी नेताओं के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी श्रद्धांजलि दी। फिलहाल बड़े नेताओं के आने का सिलसिला अभी जारी है। बता दें 16 अगस्त, 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
Read More: PM Modi Degree: गुजरात हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दिया बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने किया राहत से इनकार
पीएम मोदी ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ है और उन्होंने देश को 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/czkRSc1lOY
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 16, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर पहुंची। उन्होंने पुष्प अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।
भाजपा ने किया ट्वीट
भारतीय जनता पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि हमारी पार्टी के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com