भारत
Arindam Bagchi: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का पदभार संभाल रहे अरिंदम बागची, अब जिनेवा में भारत के राजदूत हुए नियुक्त
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची को सोमवार को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
Arindam Bagchi: 2021 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का पदभार संभाला, अब इंद्र मणि पांडे का लेंगे स्थान
Arindam Bagchi: वर्तमान में विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अरिंदम बागची को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत के राजदूत के तौर पर नियुक्त किया गया है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने साझा की। जिनेवा में बागची इंद्र मणि पांडे का स्थान लेंगे जो नई दिल्ली लौटने के लिए तैयार हैं।
2021 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का पदभार संभाला
भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 1995 बैच के अधिकारी बागची ने मार्च 2021 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का पदभार संभाला था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद, भारत की कोविड-19 रोधी प्रतिक्रिया और भारत की जी20 अध्यक्षता समेत कई अहम मुद्दों और घटनाक्रम पर दक्षतापूर्वक सरकार का पक्ष रखा
इंद्र मणि पांडे का स्थान लेंगे बागची
बागची जिनेवा में इंद्र मणि पांडे का स्थान लेंगे जिनके नई दिल्ली लौटने की संभावना है। विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘अभी विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अरिंदम बागची को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में अगला राजदूत/भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
Arindam Bagchi, presently Additional Secretary in the Ministry of External Affairs, has been appointed as the next Ambassador/Permanent Representative of India to the United Nations and other International Organisations in Geneva: MEA
(File photo) pic.twitter.com/7XVR0bHhoG
— ANI (@ANI) October 16, 2023
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के लिए इन नामों पर किया जा रहा विचार
इसमें कहा गया है, ‘उनके जल्द ही कार्यभार संभालने की संभावना है।’ ऐसी जानकारी है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पद के लिए संयुक्त सचिव नागराज नायडू ककानूर और मॉरिशस में उच्चायुक्त के नंदिनी सिंगला समेत करीब चार वरिष्ठ राजनयिकों के नाम पर विचार किया जा रहा है
इस से पहले यहां थे बागची
इससे पहले, बागची क्रोएशिया में राजदूत तथा श्रीलंका में उप उच्चायुक्त रह चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में भी निदेशक के रूप में तथा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में भी काम किया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com