भारत

पीएम मोदी आज करेंगे कॉमनवेल्थ सम्मेलन का उद्घाटन, हिमाचल में रिकॉर्ड तोड़ बरसात ने बढ़ाई मुश्किलें: Hindi News Today

पीएम मोदी आज दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन कामनवेल्थ अटार्नी और सॉलिसिटर जनरल कांफ्रेंस 2024 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

Hindi News Today:ओडिशा-असम को 79 हजार करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, चम्पाई सोरेन राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली

Hindi News Today:पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा व असम जाएंगे। वह ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 68,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्‍यास रखेंगे। इसके बाद पीएम असम में 11 हजार करोड़ रुपये की बहुआयामी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

कॉमनवेल्थ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (सीएलईए)-कामनवेल्थ अटार्नी और सॉलिसिटर जनरल कांफ्रेंस (सीएएसजीसी) 2024 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

CM बनने के बाद अब अग्निपरीक्षा की बारी

झारखंड में सियासी उलटफेर के बीच चम्पाई सोरेन ने शुक्रवार को राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ ही कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। चम्पाई को पांच फरवरी को सदन में बहुमत साबित करना है।

लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की नई वोटर लिस्ट तैयार

लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची को तैयार किया जा रहा है। इसके लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने और संशोधित करने के लिए कुल 50 हजार 883 लोगों ने आवेदन किए थे। इनमें से सभी आवेदनों का सत्यापन कर लिया गया है जबकि दो हजार 821 आवेदन अब भी लंबित हैं।

अमेरिका ने सीरिया-इराक में ईरानी ठिकानों पर की भारी बमबारी

अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को इराक और सीरिया में ईरानी बलों और तेहरान समर्थित मिलिशिया समूहों के खिलाफ जवाबी हवाई हमले शुरू कर दिए। शुक्रवार को सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले में मिलिशिया के छह लड़ाके मारे गए हैं और चार अन्य घायल हो गए।

ओडिशा-असम को 79 हजार करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी तीन व चार फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा व असम जाएंगे। वह आज ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 68,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्‍यास रखेंगे। इसके बाद पीएम असम में 11 हजार करोड़ रुपये की बहुआयामी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

वंदे भारत की तरह बनेंगी एक्सप्रेस ट्रेन

रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने का काम पिछले तीन वर्षों से तीनों रेल मंडलों में चल रहा है। वहीं गोंदिया से झारसुगुड़ा के बीच मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार 130 किलो मीटर प्रति घंटे करने की कवायद में रेलवे प्रशासन जुटा हुआ है ताकि रायपुर से होकर झारसुगड़ा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार वंदे भारत की तरह किया जा सके।

Read More: अगर स्ट्रीट फूड के हैं दीवाने तो, इन्दौर की मशहूर गराडू चाट करें ट्राय: Indore special garadu ki chaat

हिमाचल में रिकॉर्ड तोड़ बरसात ने बढ़ाई मुश्किलें

हिमाचल प्रदेश में दो माह के लगातार सूखे के बाद दो दिनों में रिकॉर्ड तोड़ सामान्य से 322 प्रतिशत से 2638 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में दो दिनों में सामान्य से 797 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। इसी का परिणाम है कि जनवरी माह में सामान्य से 98 प्रतिशत कम वर्षा के बावजूद अब ये सामान्य से 54 प्रतिशत कम पर पहुंच गई है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button