Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल समेत इतने ऑफिसर हुए शहीद, लोगों में है गुस्सा
कश्मीर के अनंतनाग जिले में 13 सितंबर को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुए शहीद
Anantnag Encounter: कर्नल मनप्रीत सिंह कर रहे थे ऑपरेशन को लीड, दो शहीद अफसरों को वीरता के लिए मिला था मेडल
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल सेना के एक कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक शहीद हो गए हैं। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
Anantnag Encounter: कश्मीर के अनंतनाग जिले में 13 सितंबर को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी की शहादत से देश भर में गुस्से का माहौल है। बुधवार देर रात की इस घटना के बाद राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने इसकावी डियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि लोग हाथों में मोमबत्ती लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
मनप्रीत सिंह कर रहे थे ऑपरेशन को लीड
सेना के सूत्रों ने बताया है कि कर्नल मनप्रीत सिंह आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। मंगलवार शाम को ऑपरेशन शुरू किया गया था, लेकिन रात को इसे बंद कर दिया गया। बुधवार सुबह फिर आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद एक ठिकाने को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
लश्कर ए तैयब्बा से जुड़े हैं आतंकी
आपको बता दें कि इस सर्च ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए हैं वो मूलत: पाकिस्तान के रहने वाले थे। इनमें से एक की पहचान दी रेसिस्ट फ्रंट के कमांडर बासित डार के रूप में हुई है। वहीं दूसरा आतंकी लश्कर ए तैयब्बा का आतंरी यूजेर है। बता दें कि इस घटना में शहीद हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट की हाल ही में शादी हुई थी और उनकी दो महीने की एक बेटी भी है। हुमायूं भट्ट के पिता जम्मू-कश्मीर पुलिस में आईजी रह चुके हैं।
#WATCH जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनंतनाग मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जम्मू-कश्मीर के पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/o4WtqqaX0L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
दो शहीद अफसरों को वीरता के मिला था मेडल
सेना की तरफ से बताया गया कि कर्नल मनप्रीत सिंह वर्ष 2019 से 2021 तक सेंकंड इन कमांड के तौर पर तैनात थे। उसके बाद वो बतौर कमांडिंग अफसर 19 RR की बागडोर संभाल रहे थे। वो एक डेकोरेटेड सैन्य अधिकारी थे, जिसे सेना मेडल से नवाज़ा गया था। इसके अलावा मेजर भी डेकोरेटेड अफ़सर थे, जिन्हें इस 15 अगस्त को सेना मेडल दिए जाने की घोषणा की गई है और अगले अंलकरण समारोह में उन्हें सेना मेडल से नवाज़ा जाना था।
Read more: Delhi Crime: ‘शव’ को ठिकाने लगाने घूम रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यहां के रहने वाले थे शहीद ऑफिसर
कर्नल मनप्रीत सिंह पंचकूला के रहने वाले थे, जबकि मेजर आशीष हरियाणा के पानीपत निवासी थे। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट रिटायर्ड आईजी गुलाम हसन भट्ट के बेटे हैं। हुमायूं की दो महीने की बेटी भी है। इन जवानों की शहादत पर पूरे देश में गम का माहौल है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com