भारत

Aligarh news : दशहरा पर पुत्र और पिता के बीच हुई लड़ाई, राम बने पुत्र ने रावण बने पिता को 32वीं बार मारा

अतरौली के रामलीला मंचन के दौरान पुत्र ने पिता को दशहरा में 32वीं बार मारा है। पुत्र ने यह बताया कि रामलीला में युद्ध के दौरान उन्हें पिता नहीं सिर्फ रावण नजर आता है, वह अपने किरदार में डूब जाते हैं,इसके बाद लीला के अनुसार उनका वध करते हैं।

Aligarh news : अलीगढ़ के अतरौली में होता है रामलीला मंचन, जिसे दर्शक भी करते हैं खूब पसंद


अतरौली के  रामलीला मंचन के दौरान पुत्र ने पिता को दशहरा में 32वीं बार मारा है। पुत्र ने यह बताया कि रामलीला में युद्ध के दौरान उन्हें पिता नहीं सिर्फ रावण नजर आता है, वह अपने किरदार में डूब जाते हैं,इसके बाद लीला के अनुसार उनका वध करते हैं।

Read more: Reliance Jio Offer’s On iPhone 15: iPhone 15 खरीदने पर Jio दे रहा ये शानदार ऑफर, जानें क्या होंगे फायदेcleardot

 रामलीला मंचन का भव्य आयोजन –

अलीगढ़ के अतरौली में चल रही रामलीला मंचन में इस बार भी कृष्णकांत अवस्थी रावण और उनका बेटा कल्पेश अवस्थी राम की भूमिका निभा रहे है। इस रामलीला में राम बने कल्पेश ने बताया है कि रामलीला के मंचन के दौरान पिछले चार सालों में 32 बार रावण की भूमिका निभाने वाले अपने पिता को मारा है। आगे कल्पेश ने कहा कि रामलीला में युद्ध के दौरान उन्हें पिता नहीं सिर्फ रावण नजर आता है, वह अपने किरदार में डूब जाते हैं। इसके बाद लीला के अनुसार उनका वध करते हैं।  इस बार अतरौली के मंचन में पुत्र ने पिता को मंगलवार को 32वीं बार मारा है।

आदर्श बालाजी रामलीला मंडली –

मथुरा की आदर्श बालाजी रामलीला मंडली के प्रबंधक कृष्णकांत अवस्थी ने बताया है कि रामलीला में उनका बेटा कल्पेश चार साल से राम की भूमिका निभा रहा है। वो इस रामलीला मंचन के दौरान वह यह नहीं देखता कि उसके सामने उसका पिता है, बल्कि अपने किरदार में डूब कर रावण को तीर मारते हैं। जिससे कि कई बार वह वास्तविक रूप में जख्मी हो जाते हैं। पिता पुत्र को रावण व राम की भूमिका में देखकर दर्शक भी खूब पसंद करते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button